UP:फतेहपुर में बिजली विभाग कर्मी ने पत्नी संग मिल इस अंदाज़ में मनाई मैरिज एनिवर्सरी..हो रही है चर्चा.!
बिजली विभाग में तैनात एक कर्मचारी ने मंगलवार को अपनी शादी की सालगिरह का सेलेब्रेशन ख़ास अंदाज़ में किया।जिसकी अब लोग सराहना कर रहे हैं..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:आपने लोगों को अपनी शादी की सालगिरह पर महंगे होटलों में जाकर खाना, कंही घूमने जाना, फ़िल्म देखना, मस्ती करना, धार्मिक आयोजन करना आदि तो करते हुए बहुत देखा व सुना होगा।लेकिन अपनी शादी की वर्षगांठ पर स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए हो सकता है आपने न सुना हो।लेक़िन हम आपको आज एक ऐसे विवाहित जोड़े की बात बताने जा रहे हैं।जिसने अपनी शादी की सालगिरह पर जिला अस्पताल पहुंच स्वैच्छिक रक्तदान किया है। (fatehpur uppcl pawan kumar singh)
दरअसल फतेहपुर ज़िले में यूपीपीसीएल (UPPCL) में टीजीटू के पद पर कार्यरत पवन कुमार सिंह की मंगलवार को शादी की 6वीं सालगिरह थी।इस साल अपनी शादी की सालगिरह पर पवन सिंह अपनी पत्नी पूर्णिमा सिंह के संग जिला अस्पताल पहुंचे।और फिर दोनों लोगों ने रक्त दान किया। पवन सिंह मूलतः सुल्तानपुर ज़िले के रहने वाले हैं।फतेहपुर में पिछले कुछ समय से बिजली विभाग में टीजीटू (TG2) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहें हैं।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में बार बालाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुआ दरोगा..सस्पेंड.!
पवन ने इस मौक़े पर युगान्तरप्रवाह से बातचीत करते हुए बताया कि कुछ रोज पहले वह अपनी पत्नी के साथ घर मे बैठे हुए थे।और अपनी आने वाली मैरिज एनिवर्सरी को लेकर चर्चा कर रहे थे कि इस बार इस खुशी के मौक़े पर कुछ ख़ास और अलग किया जाए।तभी हम दोनों के मन में रक्तदान करने का विचार किया।
पवन सिंह ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता है।हमारे रक्त से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है।इस लिए हमने अपने जीवन के इस ख़ास मौक़े पर पत्नी के संग रक्तदान करने का फैसला किया।
इस मौक़े पर यूपीपीसीएल में कार्यरत कई लोग व जिला अस्पताल में बने ब्लड बैंक के प्रभारी अशोक शुक्ला मौजूद रहे।