फ़तेहपुर:डाक बंगले में हो रहा था ऐसा काम..कि साध्वी जी का चढ़ गया पारा..कह दी ये बड़ी बात.!
पीडब्लूडी के निर्माणाधीन डांक बंगले का शनिवार को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने निरीक्षण किया।और इस दौरान निर्माण में उनको ढ़ेर सारी खामियां मिली...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर:सरकारी निर्माण में व्याप्त भ्रष्टाचार अपनी चरम पर है।ठेकेदार अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य कराने से बाज नहीं आ रहे हैं।ताजा मामला PWD के निर्माणाधीन डांक बंगले का है।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:साइकिल सवार युवक से मोबाइल छीन फ़रार हुए बाइक सवार बदमाश..!
शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति अपने संसदीय क्षेत्र फतेहपुर के दौरे पर थी इस दौरान साध्वी निरंजन ज्योति ने पीडब्ल्यूडी के निर्माणाधीन डाकबंगले का निरीक्षण किया मंत्री के निरीक्षण के दौरान डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस डाकबंगले की पोल खुलकर सामने आगयी। शहर के आबूनगर इलाके में बनने वाले इस डाकबंगले को बनाने में ठेकेदार द्वारा एक पुरानी ईंटों का प्रयोग किया जा रहा था तो निर्माण कार्य में मोरग की जगह गंगा बालू लगाई जा रही थी।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:योगी के मंत्री ने दिया अजीबोगरीब बयान...जमकर हो रही किरकिरी..!
ठेकेदार की इस कारगुजारी से नाराज साध्वी निरंजन ज्योति ने जिलाधिकारी को मौके पर बुलवाया और घटिया सामग्री से हो रहा निर्माण कार्य रोके जाने के साथ ही पूरे मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए। ठेकेदार की कारगुजारी से नाराज केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि ऐसा काम करने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।