फ़तेहपुर:Exclusive:रातो-रात ढहा दी गई सैय्यद शाह बाबा की मजार।
On
तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए डीएम आञ्जनेय कुमार सिंह ने अतिक्रमण के दायरे में आई सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर काबाड़ी मार्केट में स्थित सैय्यद शाह बाबा की मज़ार को रातों रात भारी पुलिस फोर्स भेजकर जमीदोंज कर दिया...युगान्तर प्रवाह की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट
फ़तेहपुर: ज़िले में शुरू हुए अतिक्रमण अभियान के दायरे में मस्जिद क्या मंदिर क्या औऱ मज़ार या गुरुद्वारा क्या डीएम आञ्जनेय कुमार के फ़ौलादी इरादों के चलते किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को छोड़ा नहीं जा रहा है।
सदर कोतवाली पीरनपुर स्थित सैय्यद शाह बाबा की मज़ार को आज तड़के करीब दो बजे के आसपास भारी पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण प्रभारी सदर एसडीएम प्रेम प्रकाश तिवारी औऱ सीओ सिटी कपिल देव मिश्रा की मौजूदगी में जेसीबी से जमींदोज कर दिया गया।
ग़ौरतलब हो की शहर के काबाड़ी मार्केट में रोड किनारे स्थित इस मज़ार के चलते जाम की समस्या से आए दिन शहरवासियों को जूझना पड़ता था।
इसके पहले भी कई दशकों से विवादित रही NH2 पर स्थित उसरैना की मज़ार को भी रातोंरात तोड़ दिया गया था।
Tags:
Related Posts
Latest News
22 Jan 2026 01:10:44
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कारोबारी और वरिष्ठ अधिवक्ता जयराज मानसिंह की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई. मैनेजर...
