फतेहपुर:महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को रोकना होगी पहली प्राथमिकता-एसपी।
On
पुलिस अधीक्षक फतेहपुर का चार्ज संभालने के बाद युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए एसपी कैलाश सिंह ने कहा कि हर हाल में लाइन आर्डर औऱ अपराध को कम किया जाएगा।पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट।
फ़तेहपुर: जनपद में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध औऱ लाइन आर्डर की समस्या के प्रति नवांगत एसपी कैलाश सिंह गम्भीर दिखे।मंगलवार को बतौर पुलिस अधीक्षक का चार्ज लेने के बाद कैलाश सिंह ने युगान्तर प्रवाह से एक्सक्लुसिव बातचीत की।बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिले में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही लाइन आर्डर की समस्या जनपद में न हो इसके लिए भी हर स्तर पर पुलिस कार्यवाही करेगी।

कई जनपदों में एएसपी व सीओ के पद पर दे चुके हैं सेवाएं...
Read More: UP Fatehpur News: दलालों का अड्डा बना जिला अस्पताल ! सीएमएस की छापेमारी में 4 दलाल पुलिस हिरासत में
जिले के नए एसपी कैलाश सिंह इसके पहले अलीगढ़,वाराणसी सहित कई जनपदों में सीओ व एएसपी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।कैलाश सिंह का 2009 में IPS सेवा में प्रोमोशन हुआ था।कैलाश मूलतः मिर्जापुर के रहने वाले हैं।
Tags:
Related Posts
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
