
फतेहपुर:हैण्डपम्प से अचानक निकलने लगा डीजल युक्त पानी..इलाके में हड़कम्प!
ललौली थाना क्षेत्र के एक गाँव मे हैंडपम्प से अचानक डीजल युक्त पानी निकलने से हड़कम्प मचा हुआ है...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।

फतेहपुर:शनिवार को ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव मे उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक हैंडपंप से पानी की जगह पर डीजलयुक्त पानी निकलने लगा।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे घटना क्रम की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दे दी है।
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के ओती गाँव में लल्लन सिंह भदौरिया के घर के सामने लगे हुए हैंडपंप से आज सुबह अचानक पानी के साथ मिला हुआ तेल युक्त द्रव निकल रहा था पहले तो लोगों ने इसे अनदेखा किया और सोचा की हो सकता है कि शायद पानी या हैंडपंप में कुछ दिक्कत हो लेक़िन लगातार हैण्डपम्प से निकाला जा रहा पानी तैलीय था।पानी को हाँथ से छूने पर तेल जैसी चिपचिपाहट थी साथ ही लोगों ने जब पानी को सूंघा तो उसमें से डीजल जैसी महक आ रही थी।जिसके बाद लल्लन सिंह भदौरिया ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी।
पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाज़ार गर्म...
जैसे ही हैण्डपम्प से डीजल युक्त पानी की ख़बर गाँव मे फैली तो आस पास के इलाके से भी लोग देखने के लिए गाँव मे पहुंच गए।इस तरह से पानी के साथ डीजल निकलने से लोग तरह तरह की चर्चाएं करते हुए सुने जा सकते हैं।
यह भी पढ़े:रामपुर:आज़म खान पर फ़िर कसा जिला प्रशासन ने शिकंजा..स्कूल निर्माण रोककर गिराने का दिया आदेश
कोई इसे जमीन के नीचे पड़ी हुई डीजल पाइप लाइन का रिसाव बता रहा है तो कोई यह कह रहा है कि हो सकता है इस जगह पर जमीन के नीचे पेट्रोलियम हो।फ़िलहाल इस मामले की सूचना पुलिस ने जिले के आलाधिकारियों को दे दी है।अब जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई से पर्दा उठ सकता है।
