फतेहपुर:वेलेंटाइन डे का पुतला दहन कर बजरंगियों ने पश्चिमी सभ्यता का किया विरोध।
वैलेंटाइन के मौक़े पर अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ बजरंग दल ने कमर कस ली है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फ़तेहपुर: प्यार करने वाले नवयुवक व नवयुवतियों के लिए फरवरी का महीना किसी त्योहार से कम नहीं होता है खासकर पिछले कुछ समय मे सोसल मीडिया के बढ़ते क्रेज ने वैलेंटाइन डे को बड़े शहरों से निकालकर छोटे शहरों,कस्बों और गांवो तक पहुंचा दिया है।लेक़िन पूरे देश मे बजरंग दल और कुछ हिन्दू वादी संगठनो द्वारा वैलेंटाइन डे का पुरजोर विरोधी किया जाता रहा है। खासकर 14 फ़रवरी यानी वैलेंटाइन डे के रोज़ बजरंगी शहर भर के पार्को होटलों व धार्मिक स्थलों में घूम घूमकर प्यार करने वालों जोड़ो को पकड़ पकड़कर पुलिस या उनके घर वालो के हवाले करते हैं।
बुधवार को वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले फ़तेहपुर में भी बजरंगियों ने इसके खिलाफ हल्ला बोला तय कार्यक्रम के अनुसार शाम चार बजे शहर के पटेल नगर चौराहे पर इकट्ठा हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने वैलेंटाइन का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रदर्शन ज़ाहिर किया।
युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक शानू सिंह ने कहा कि हम लोग पश्चिमी सभ्यता वाले किसी भी त्योहार का विरोध करते हैं,शानू ने कहा कि वैलेंटाइन डे के नाम पर शहरों के होटलों पार्कों व धार्मिक स्थलों पर फैलाई जाने वाली फूहड़ता को बजरंग दल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जिले भर में बजरंग दल के कार्यकर्ता घूम घूमकर ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगे जो वैलेंटाइन डे के नाम पर भारतीय सभ्यता को ख़राब करने का काम कर रहे हैं।और पुलिस को सूचित करेंगे। वहीं जिला सह संयोजक आनंद तिवारी ने बातचीत के दौरान कहा कि हम लोग युवाओं से अपील कर रहे हैं कि वैलेंटाइन डे का खुलकर विरोध करें औऱ चौदह फरवरी को वैलेंटाइन डे के स्थान पर माता-पिता पूजन दिवस मनाए।
वैलेंटाइन डे के पुतला दहन में मौक़े पर पहुंची पुलिस..
बजरंग दल के पुतला दहन कार्यक्रम को लेकर पुलिस पहले से चौकन्ना थी जिसके चलते शहर कोतवाल अपनी पुलिस फोर्स के साथ पटेल नगर चौराहे पर पहुंचकर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया।