कोरोना:फतेहपुर में 28 नए संक्रमित..अब तक 620 ने जीती कोरोना से जंग..!
On
सोमवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 28 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ज़िले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।हालांकि बड़ी तेज़ी के साथ मरीज़ ठीक भी हो रहें हैं।भले ही हर रोज बड़ी संख्या में पाज़िटिव केस मिल रहें हों,लेक़िन हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से घर भी जा रहें हैं।ज़िले में अब तक कोरोना से 897 लोग संक्रमित हो चुकें हैं।लेक़िन इनमें से 620 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी चुकें हैं।एक्टिव केसों की संख्या 206 है।

फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-15224
कुल प्राप्त रिपोर्ट-13798
कुल कोरोना पाज़िटिव-897
एक्टिव केस-206
अब तक डिस्चार्ज-620
कुल मौत-15
Tags:
Related Posts
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
