कोरोना:फतेहपुर में अस्थाई कारागार के सात सहित कुल 20 नए पाज़िटिव..!
ज़िले में गुरुवार आई कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 20 नए पाज़िटिव केसों की पुष्टि हुई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:दोआबा की धरती में कोरोना के फैलते साम्राज्य से लोग चिंतित हो उठे हैं।हर रोज बड़ी संख्या में पॉजिटव केसों की पुष्टि हो रही है।गुरुवार को भी 20 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आई इनमें से 7 पाज़िटिव शहर के अस्थाई कारागार सेंट जेवियर्स स्कूल के हैं।
इसके अलावा दो व्यक्ति जिला अस्पताल स्थित आई.डी.एस.पी कार्यालय में कार्यरत, कलक्टरगंज निवासी एक व्यक्ति, ग्राम महना ललौली, कस्बा जहानाबाद, कस्बा देवमई, कस्बा खजुहा के एक एक व्यक्ति कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं।खागा कोतवाली में भी दो लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आई है।
हँसवा ब्लाक के ऱमवा गाँव में एक और संक्रमित मिला है,साथ ही ग्राम सुजरही खागा,मेडापाती अमौली व बेलांवा धाता निवासी एक एक एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाज़िटिव आई है।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-14865
कुल प्राप्त रिपोर्ट-13479
कुल कोरोना पाज़िटिव-821
एक्टिव केस-267
अब तक डिस्चार्ज-509
कुल मौत-12