कोरोना:फतेहपुर में 35 नए पाज़िटिव..अब तक 12 की मौत..!
ज़िले में कोरोना का कहर लगातार जारी है।सोमवार को 35 लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आई है..पढें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ज़िले में कोरोना का कहर लगातार जारी है।सोमवार को प्राप्त कोरोना रिपोर्ट में 35 लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आई।डीएम द्वारा जारी किए गए कोरोना के आंकड़ो के अनुसार सोमवार को कुल 60 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 35 रिपोर्ट पाज़िटिव आई।कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इज़ाफ़ा जारी है।अब तक कोरोना से 12 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है।
यहाँ मिले हैं नए मरीज..
सोमवार को आई रिपोर्ट में बड़ी संख्या में ज़िले में तैनात पुलिसकर्मी पाज़िटिव पाए गए हैं।पुलिस लाइन के 14, थाना कोतवाली के चार पाज़िटिव केस सामने आए हैं।इसके अलावा शहर क्षेत्र के अन्दौली पुलिया, अशोक नगर राधानगर, सिविल लाइन, 50 नंबर गेट इलाक़े में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
ग्रामीण इलाकों में गुरदौला जयरामपुर थाना खखरेरु, शाहपुर हथगाम, मंगतपुर टकौली ब्लाक अमौली, हरियाखेड़ा मलवां, बिंदकी कस्बा, और थाना ललौली में पाज़िटिव केस मिले हैं।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-13864
कुल प्राप्त रिपोर्ट-12363
कुल कोरोना पाज़िटिव-553
एक्टिव केस-226
अब तक डिस्चार्ज-315
कुल मौत-12