कोरोना:फतेहपुर में 19 नए पाज़िटिव..तेज़ी से ठीक भी हो रहें हैं मरीज़..!
ज़िले में शुक्रवार को 19 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आई..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ज़िले में कोरोना के मरीज़ो की तादात तो बड़ी तेज़ी से बढ़ रही है।लेक़िन ठीक होने वाले मरीज़ो की संख्या में भी जबरदस्त बढ़ोतरी है।शुक्रवार को 19 लोगों की जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव पाई गई।बावजूद इसके पिछले दिन की तुलना में एक्टिव मरीज़ो की संख्या में कमी आ गई है।जो बताता है कि जिले में मरीज़ कोरोना से रिकवर भी बहुत तेज़ी के साथ हो रहें हैं।जहाँ गुरुवार को डिस्चार्ज मरीज़ो की संख्या 509 थी जो शुक्रवार को 529 हो गई है। fatehpur corona virus news
यहाँ मिले हैं नए संक्रमित..
पी.एच.सी गोपालगंज, थाना मलवां, ग्राम बौडर अशोथर, पटेल नगर, सर्वोदय नगर चाँद मारी रोड, सीएमओ आफ़िस, पूर्वी पनी, कृष्ण बिहारी नगर, एलआईसी आफ़िस के पास, आवास विकास, ग्राम पोजेपुर जहानाबाद, कस्बा जोनिहा, ग्राम त्रिलोचनपुर खागा, और कस्बा अमौली में नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-15005
कुल प्राप्त रिपोर्ट-13486
कुल कोरोना पाज़िटिव-840
एक्टिव केस-258
अब तक डिस्चार्ज-529
कुल मौत-12