कोरोना का ख़तरा:लॉकडाउन को लेकर फतेहपुर पुलिस सख़्त..नियम तोड़ना पड़ेगा महंगा..!
कोरोना वायरस के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में अगले तीन दिनों का लॉकडाउन लगाया है।इसको लेकर फतेहपुर पुलिस ने भी तैयारी कर ली है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर:पूरे प्रदेश में अगले तीन दिनों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन लगा दिया है।लॉक डाउन का कड़ाई से पालन हो इसके लिए सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और जिलाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।(fatehpur corona news)
ये भी पढ़े-कोरोना का ख़तरा:मुख्यमंत्री योगी का ऐलान पूरा यूपी हुआ लॉकडाउन...!
जनपद में भी लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो इसके लिए प्रशासन ने सारे इतंजाम कर लिए है।पुलिस उपाधीक्षक कपिल देव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन को लेकर मंगलवार को पुलिस बल को इकठ्ठा कर ब्रीफ़ किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सर्वोपरि है इसके लिए लॉकडाउन को लेकर जो भी नियम हैं उनका पालन कराया जाएगा।हालांकि पुलिस उपाधीक्षक ने यह बात भी स्पष्ट की जनपद में जरुरी वस्तुओं की पूर्ति बराबर बनी रहेगी।
कपिल देव ने कहा कि ज़िले के सभी बैरियरों को सक्रिय कर दिया गया है।जनपद में यातायात को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही घरों से निकले।यह भी कहा कि फतेहपुर पुलिस और डायल 112 जनता की सेवा में लगी हुई है।उन्होंने कहा कि किसी को भी कोई भी दिक्कत या जरूरत हो तो तुंरत इसकी सूचना डायल 112 पर दे सकता है।