Bijnor Tejpal Singh Record: इतने वर्षों की नौकरी के दौरान बिजनौर के तेजपाल सिंह ने ऐसा क्या किया ! जो "इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड" में दर्ज हुआ उनका नाम

Bijnor News In Hindi
यूं तो देश और दुनिया भर में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड (Record) बनते हैं, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे बनते हैं जो अपने आप में बिल्कुल यूनिक (Unique) होते हैं ऐसा ही एक रिकॉर्ड बिजनौर (Bijnor) के रहने वाले तेजपाल सिंह (Tejpal Singh) ने बनाया है. जिन्होंने 26 सालो तक शुगर मील में काम करते हुए अपनी ड्यूटी के दौरान केवल एक ही छुट्टी (Leave) ली है फिर चाहे होली हो या दिवाली उन्होंने फिर चाहे आंधी आये या तूफान उन्होंने हमेशा ही अपनी मौजूदगी ऑफिस (Office) में दर्ज कराई है.
26 साल की नौकरी कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड
एक तरफ दुनिया भर में सप्ताह में एक दिन छुट्टी, कहीं-कहीं तो दो दिन और अब तो इसे बढ़ा कर 3 दिन करने की मांग की जा रही है तो वहीं उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) में रहने वाले तेजपाल सिंह (Tejpal Singh) नाम के व्यक्ति ने अपने 26 सालो की डयूटी (Duty) में केवल एक दिन जी हां सही सुना आपने सिर्फ एक दिन छुट्टी लेकर एक अनोखा रिकॉर्ड (Unique Record) अपने नाम दर्ज किया है. ये बात सुनने में आपको एक बार के लिए कुछ अटपटी लगेगी, लेकिन उनका ये अनोखा रिकॉर्ड "इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड" में दर्ज हो गया है. रिकॉर्ड बनाने वाले तेजपाल के मुताबिक चाहे कोई त्योहार हो, गजटेड होलीडे हो या रविवार उन्होंने कभी भी अवकाश लेने के लिए नही सोचा है. उन्होंने बताया कि साल में उन्हें कंपनी की ओर से 45 अवकाश मिलते है लेकिन उन्होंने केवल एक ही छुट्टी ली है और ऐसा उन्होंने रिकॉर्ड बनाने के लिए नही किया था.

तेजपाल सिंह नौकरी करने वालो के लिए बने मिसाल

कौन है तेजपाल सिंह?
गौरतलब है कि 26 साल 1995 से तेजपाल सिंह प्रशिक्षु बतौर क्लर्क द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नौकरी की शुरुआत की थी उनके परिवार में दो छोटे भाई है वहीं तेजपाल खुद 4 बच्चों के पिता है हालांकि उन्हें हर साल 45 अवकाश मिलते थे, लेकिन उन्होंने साल 1995 से 2021 के बीच 18 जून 2003 को जब उनके छोटे भाई की शादी थी फिलहाल उनके द्वारा छुट्टी न लिए जाने से उनका नाम "इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड" में दर्ज हो गया है समय पर ऑफिस आना और समय पर वापस जाना उनका लगातार 26 सालों से यही रूटीन रहता है बल्कि कुछ लोग तो ये भी कहते है कि, उनके आफिस आने पर लोग समय का अंदाजा लगा लेते है.