Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Bijnor Tejpal Singh Record: इतने वर्षों की नौकरी के दौरान बिजनौर के तेजपाल सिंह ने ऐसा क्या किया ! जो "इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड" में दर्ज हुआ उनका नाम

Bijnor News In Hindi

यूं तो देश और दुनिया भर में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड (Record) बनते हैं, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे बनते हैं जो अपने आप में बिल्कुल यूनिक (Unique) होते हैं ऐसा ही एक रिकॉर्ड बिजनौर (Bijnor) के रहने वाले तेजपाल सिंह (Tejpal Singh) ने बनाया है. जिन्होंने 26 सालो तक शुगर मील में काम करते हुए अपनी ड्यूटी के दौरान केवल एक ही छुट्टी (Leave) ली है फिर चाहे होली हो या दिवाली उन्होंने फिर चाहे आंधी आये या तूफान उन्होंने हमेशा ही अपनी मौजूदगी ऑफिस (Office) में दर्ज कराई है.

Bijnor Tejpal Singh Record: इतने वर्षों की नौकरी के दौरान बिजनौर के तेजपाल सिंह ने ऐसा क्या किया ! जो
तेजपाल सिंह, image credit original source
ADVERTISEMENT

26 साल की नौकरी कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड

एक तरफ दुनिया भर में सप्ताह में एक दिन छुट्टी, कहीं-कहीं तो दो दिन और अब तो इसे बढ़ा कर 3 दिन करने की मांग की जा रही है तो वहीं उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) में रहने वाले तेजपाल सिंह (Tejpal Singh) नाम के व्यक्ति ने अपने 26 सालो की डयूटी (Duty) में केवल एक दिन जी हां सही सुना आपने सिर्फ एक दिन छुट्टी लेकर एक अनोखा रिकॉर्ड (Unique Record) अपने नाम दर्ज किया है. ये बात सुनने में आपको एक बार के लिए कुछ अटपटी लगेगी, लेकिन उनका ये अनोखा रिकॉर्ड "इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड" में दर्ज हो गया है. रिकॉर्ड बनाने वाले तेजपाल के मुताबिक चाहे कोई त्योहार हो, गजटेड होलीडे हो या रविवार उन्होंने कभी भी अवकाश लेने के लिए नही सोचा है. उन्होंने बताया कि साल में उन्हें कंपनी की ओर से 45 अवकाश मिलते है लेकिन उन्होंने केवल एक ही छुट्टी ली है और ऐसा उन्होंने रिकॉर्ड बनाने के लिए नही किया था.

tejpal_singh_name_registered_in_india_book_of_records
तेजपाल सिंह का रिकॉर्ड हुआ दर्ज, Image credit original source

तेजपाल सिंह नौकरी करने वालो के लिए बने मिसाल

वर्तमान में कॉरपोरेट सेक्टर्स में अब हफ्ते में 3 दिन डियूटी करने से वर्कर्स की प्रोडक्टविटी व कार्यकुशलता बढ़ने को लेकर चर्चा हो रही है तो वहीं पिछले 26 सालों से इस शख्स ने निस्वार्थ भाव से अपनी डयूटी को निभाते हुए एक मिसाल पेश की है. साथ ही तेजपाल सिंह उन सभी लोगो के लिए भी एक उदाहरण है जो अपने कर्तव्यों से पीछे हटते हुए काम चोरी करते है क्योंकि वर्तमान में लोग कहते है कि काम नही है और जब काम होता है तो आफिस में बैठकर आराम फरमाते है या फिर कोई न कोई बहाना बनाकर अपने काम से पीछे हटते है ऐसे में उनके इस जस्बे को हम सलाम करते है.

कौन है तेजपाल सिंह?

गौरतलब है कि 26 साल 1995 से तेजपाल सिंह प्रशिक्षु बतौर क्लर्क द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नौकरी की शुरुआत की थी उनके परिवार में दो छोटे भाई है वहीं तेजपाल खुद 4 बच्चों के पिता है हालांकि उन्हें हर साल 45 अवकाश मिलते थे, लेकिन उन्होंने साल 1995 से 2021 के बीच 18 जून 2003 को जब उनके छोटे भाई की शादी थी फिलहाल उनके द्वारा छुट्टी न लिए जाने से उनका नाम "इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड" में दर्ज हो गया है समय पर ऑफिस आना और समय पर वापस जाना उनका लगातार 26 सालों से यही रूटीन रहता है बल्कि कुछ लोग तो ये भी कहते है कि, उनके आफिस आने पर लोग समय का अंदाजा लगा लेते है.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

आज का राशिफल 8 जुलाई 2025: मेहनत का मिलेगा फल, इन राशियों की चमकेगी किस्मत आज का राशिफल 8 जुलाई 2025: मेहनत का मिलेगा फल, इन राशियों की चमकेगी किस्मत
8 जुलाई 2025 को ग्रहों की चाल कई राशियों के लिए नई शुरुआत लेकर आ रही है. जहां कुछ को...
Fatehpur News: फतेहपुर में नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार ! गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे आरोपी, धरे गए
Circle Rate In UP: यूपी की राजधानी में 60 प्रतिशत तक जमीनें हुईं महंगी ! ये इलाके अभी भी हैं सस्ते, जानिए कितना बढ़ा सर्किल रेट 
UP Panchayat Elections 2026: यूपी में पुराने नियमों से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारी, जानिए क्या है शासन का मूड
Gold Silver Price Today: आज का सोने चांदी का ताज़ा भाव क्या है? निवेशकों को क्यों मिल रहा जबरदस्त रिटर्न
7 जुलाई 2025 का राशिफल: सोमवार को महादेव की कृपा से इन राशियों को मिलेगा धन, नौकरी में तरक्की के योग
OTS Scheme In UP: यूपी में Bijli Bill डिफॉल्टरों को बड़ा मौका, UPPCL की एकमुश्त समाधान योजना का अंतिम अवसर

Follow Us