UP:आर्थिक जनगणना करने गई टीम के साथ मारपीट..CAA को लेकर फैला है भ्रम..!
यूपी के बिजनौर ज़िले में आर्थिक सर्वे करने गाँव पहुंची टीम के साथ हांथापाई करने की खबर सामने आ रही है..क्या है पूरा मामला पढ़े युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:सीएए और एनआरसी को लेकर अभी भी देश के एक बड़े हिस्से में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।गाँवो में विभिन्न तरीके के सरकारी सर्वे करने वाली टीमों को ख़ासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में विरोध का सामना करना पड़ रहा है।ताजा मामला यूपी के बिजनौर ज़िले का है। ( caa nrc)
ये भी पढ़े-UPTET Result 2020:इस दिन जारी हो रहा है रिजल्ट..लाखों अभ्यर्थी इंतजार में..!
एनडीटीवी में प्रकाशित खबर के अनुसार बिजनौर जिले में आर्थिक गणनाकारों की एक टीम के साथ कथित रूप से हाथापाई की गई, और उन्हें जनता की ओर से कड़े विरोध का सामना कर पड़ रहा है।बुधवार को बिजनौर में आर्थिक गणनाकारों की एक टीम ने जिला मजिस्ट्रेट (DM) को खत लिखकर उन दिक्कतों के बारे में बताया है, जिनका सामना जिले के कुछ हिस्सों में 'गलत जानकारी की वजह से' उन्हें करना पड़ रहा है।
जिला आर्थिक एवं सांख्यिकी अधिकारी हरेंद्र मलिक ने कहा, "हमारी टीमों को अल्पसंख्यक-बहुल इलाकों में विरोध का सामना करना पड़ा रहा है, क्योंकि लोग इसे NRC से जोड़ रहे हैं।टीम के कुछ सदस्यों के साथ हाथापाई की गई।" हरेंद्र मलिक ने बताया, "अब हमने ग्राम प्रमुखों तथा निगमाध्यक्षों से सर्वे करने तथा लोगों को समझाने में हमारी टीमों की मदद करने के लिए कहा है।हमारी टीमें उन्हें समझाने के प्रयास कर रही हैं कि यह रूटीन काम है, जो सालों से होता आ रहा है।इसका NRC या CAA से कोई लेना-देना नहीं है।"