UP:आर्थिक जनगणना करने गई टीम के साथ मारपीट..CAA को लेकर फैला है भ्रम..!
On
यूपी के बिजनौर ज़िले में आर्थिक सर्वे करने गाँव पहुंची टीम के साथ हांथापाई करने की खबर सामने आ रही है..क्या है पूरा मामला पढ़े युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:सीएए और एनआरसी को लेकर अभी भी देश के एक बड़े हिस्से में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।गाँवो में विभिन्न तरीके के सरकारी सर्वे करने वाली टीमों को ख़ासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में विरोध का सामना करना पड़ रहा है।ताजा मामला यूपी के बिजनौर ज़िले का है। ( caa nrc)

जिला आर्थिक एवं सांख्यिकी अधिकारी हरेंद्र मलिक ने कहा, "हमारी टीमों को अल्पसंख्यक-बहुल इलाकों में विरोध का सामना करना पड़ा रहा है, क्योंकि लोग इसे NRC से जोड़ रहे हैं।टीम के कुछ सदस्यों के साथ हाथापाई की गई।" हरेंद्र मलिक ने बताया, "अब हमने ग्राम प्रमुखों तथा निगमाध्यक्षों से सर्वे करने तथा लोगों को समझाने में हमारी टीमों की मदद करने के लिए कहा है।हमारी टीमें उन्हें समझाने के प्रयास कर रही हैं कि यह रूटीन काम है, जो सालों से होता आ रहा है।इसका NRC या CAA से कोई लेना-देना नहीं है।"
Tags:
Related Posts
Latest News
15 Jan 2026 10:31:13
15 जनवरी 2025 का दिन मकर संक्रांति के पावन प्रभाव से कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता...
