यूपी:एक ऐसी शर्त जिसको पूरा करने में आदमी की जान चली गई..!
उत्तर प्रदेश के जौनपुर ज़िले में एक युवक की एक साथ 41अंडे खाने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है...युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में जानें क्या है पूरा मामला...

जौनपुर:ऐसी भी क्या शर्त लगाना जिसको पूरा करने के लिए अपनी जान तक गवानी पड़े।मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का है जहां एक युवक की 41 अंडे खाने के बाद मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जौनपुर ज़िले के बीबीगंज इलाके में सुभाष यादव(42) की 41 अंडे खाने से मौत का मामला सामने आया है।
ये भी पढ़े:यूपी:अयोध्या पर फैसले को लेकर ड्रोन कैमरों से की जा रही निगरानी..!
जानकारी के अनुसार मृतक रमेश ने अपने दोस्त से एक साथ 50 अंडे खाने की शर्त लगाई थी। यह शर्त ही उसके लिए जानलेवा साबित हो गई। मृतक जब वह 41 अंडे खा चुका उसके बाद अचानक गिर गया और बेहोश हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसकी मौत ज्यादा खाने की वजह से हुई। मृतक की पहचान 42 साल के सुभाष यादव के तौर पर हुई है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक सुभाष के दोस्त ने शर्त लगाई थी कि अगर वह 50 अंडे खा लेता है तो वह उसे दो हजार रुपए और एक शराब की बोतल देगा। इस शर्त को पूरा करने के दौरान ही सुभाष की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक सुभाष और उसके दोस्त के बीच अंडा खाने को लेकर शर्त लग गई थी। इसके बाद उसके दोस्त ने 50 अंडे खाने पर उसे 2 हजार रुपए देने का कहा था जिसके बाद सुभाष 41 अंडे खा गया था। जब वह 42 वा अंडा खा रहा था उसी दौरान नीचे गिर गया और बेहोश हो गया। इसके बाद लोग उसे जिला अस्पातल में ले गए जहां से उसे संजय गांधी अस्पताल में रैफर किया गया। इलाज के दौरान कुछ घंटों बाद सुभाष की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर्स ने बताया कि सुभाष की मौत ओवर ईटिंग की वजह से हुई है।