अपने आधार कार्ड की फ़ोटो अब आप कर सकतें हैं अपडेट..बस जान ले ये तरीका.!
आधार कार्ड पर अब आप अपनी फ़ोटो भी इन दो तरीकों को अपनाकर अपडेट कर सकतें हैं..युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में जान ले वह दोनों तरीका..
युगान्तर प्रवाह डेस्क: आधार कार्ड अब हर भारतीय नागरिक के जीवन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है।समस्त वित्तीय कामों में आधार कार्ड की अब अनिवार्यता हो गई है। इतना ही नहीं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार बेहद जरूरी है।
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लोगों को कई तरह की सुविधाएं देती है। इसके तहत आप आधार में अपनी फोटो भी अपडेट करा सकते हैं।लेकिन आधार कार्ड में फ़ोटो अपडेट करने का तरीका अभी भी कई लोगों को नहीं पता है।हम आपको आज फ़ोटो अपडेट के दोनों तरीक़े यहाँ बताने जा रहे हैं।
जाने पहले तरीके से फ़ोटो अपडेट करना...
आधार कार्ड में आपको यदि अपनी फोटो पसन्द नहीं है उसे बदलने का पहला तरीका यह है कि सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से एनरोलमेंट फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरना होगा। अब आपको नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर (AEC) पर जाना होगा। एनरोलमेंट फॉर्म आपको आधार सेंटर में एक्जिक्यूटिव को देना होगा। फॉर्म के साथ आपसे बायोमेट्रिक विवरण भी मांगा जाएगा।
यह भी पढ़े:देश की सबसे खूबसूरत सांसद जिसे कहा जा रहा है..आख़िर कौन है वह.?
अब एक्जिक्यूटिव आपसे आपकी नई फोटो लेगा और शुल्क के तौर पर आपको 25 रुपये का भुगतान करना होगा। बता दें कि 25 रुपये पर आपको जीएसटी भी देना होगा। इसके बाद आपको एक पावती दी जाएगी, जिसमें यूआरएन नंबर होगा। इस यूआरएन नंबर की मदद से आप अपडेट की स्थिति चेक कर सकेंगे।
जाने दूसरा तरीका फ़ोटो अपडेट करने का...
अब आप जान ले कि आधार कार्ड में फ़ोटो अपडेट का दूसरा तरीका क्या है।सबसे पहले आप यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र लिखकर आधार में अपनी फोटो अपडेट करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं। आवेदन के साथ ही आपको अपनी नई फोटो और आधार कार्ड की कॉपी भेजनी होगी। यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो महज 15 से 20 दिनों में आपको आपका नया आधार कार्ड मिल जाएगा।