Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Realme Narzo 70 Pro 5G Launch: रियलमी ने लांच किया नया 5G स्मार्टफोन ! इस फोन में दिए गए ऐसे दो खास फीचर्स जिससे ये फोन बाकी फोन से होगा बिल्कुल अलग

Smart Phone 5G

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी (Realme) ने अपना नया फोन लॉन्च (Launched) कर दिया है जो 5G सपोर्ट के साथ आता है ये फोन स्पेशल फीचर एयर जेस्चर रैंड्राप डिस्प्ले के साथ आता है. एयर जेस्चर की सहायता से आप अपने फोन को बिना छुए हुए कंट्रोल (Control) कर पाएंगे साथ ही रेनड्रॉप डिस्प्ले के द्वारा आप गीले हाथों से भी अपने फोन को पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकेंगे.

Realme Narzo 70 Pro 5G Launch: रियलमी ने लांच किया नया 5G स्मार्टफोन ! इस फोन में दिए गए ऐसे दो खास फीचर्स जिससे ये फोन बाकी फोन से होगा बिल्कुल अलग
रियलमी का शानदार फोन, image credit original source
ADVERTISEMENT

रियलमी नारजो 70 प्रो 5जी लांच

रियलमी नारज़ो (Realme Narzo) 70 प्रो 5G लॉन्च (Launch) हो गया है. कंपनी ने इस मोबाइल को बेहद दमदार फीचर्स (Features) के साथ बाजार में पेश किया है. इसके बैक में डुएल कलर टोन का इस्तेमाल किया गया है साथ इसके बैक में ग्लास फिनिश के साथ 3 कैमरा सेटअप और एयर जेस्चर जैसे फीचर्स ऐड किए गए हैं. रियलमी ने इसे दो कलर और दो वेरिएंट में लॉन्च किया है इस फोन में SONY IMX890 प्राइमरी सेंसर और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 5000mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ सपोर्ट के साथ बाजार में उतारा है.

realme_launched_new_smartphone_5g_narzo
रियलमी नारजो 70 प्रो 5 जी लांच, image credit original source

दो वेरिएंट और दो कलर के साथ लांच किया गया

रियलमी नारजो 70 प्रो दो रैम और स्टोरेज के साथ आता है इसका पहला वेरिएंट 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19999 रुपए रखी गई है वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21999 रखी गई है इसके बेस वेरिएंट पर ग्राहकों को एक हजार रुपये की का स्पेशल छूट भी मिल रही है. वहीं इसके टॉप वैरियंट पर 2 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है वही इस मोबाइल को 22 मार्च से अमेजॉन इंडिया पर बड़े ही आसानी से खरीद सकेंगे. यही नहीं इस फोन को आप दो आकर्षक रंगों ग्रीन ग्लास और ग्लास गोल्ड में खरीद सकते हैं.

पहली बार फोन में दिया गया एयर जेस्चर

रियलमी नारजो 70 प्रो 5G स्मार्टफोन में और जेस्चर कंट्रोल फीचर को ऐड किया गया है जिसकी सहायता से आप फोन को बिना छुए ही दूर से ही अपने हाथों की उंगलियों से इशारे से मोबाइल को चला सकते हैं. मसलन फिर चाहे आपको फोन को लॉक करना हो या अनलॉक यह केवल आपकी उंगलियों के इशारे पर ही सारा काम करेगा.

देखते-देखते यदि आपकी उंगलियों में दर्द होता है तो यह आपकी उंगलियों के इशारे से रील को स्क्रोल अप और स्क्रॉल डाउन भी कर सकेगा यही नहीं तीन उंगलियां से स्क्रीनशॉट लेने के लिए अब आप अपनी उंगली को मोबाइल पर लगाने की कोई जरूरत नहीं है केवल दूर से ही आप तीन उंगलियां को दिखाएंगे तो यह फोन ऑटोमेटिक ही स्क्रीनशॉट ले लेगा.

Read More: iPhone से लेकर इन मोबाइल फोन पर मिल रही है बंपर छूट ! जानिए कहां लगी है सेल, Galaxy और Motorola भी चीप प्राइस में

फोन की स्पेसिफिकेशन

रियलमी नारज़ो 70 प्रो 5G में 6.67 इंच का FHD+OLED डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है साथ ही इस फोन में रेन वाटर टच और सनलाइट मोड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में मीडिया टेक डाइवर्सिटी 750 5G का प्रोसेसर लगा हुआ है इसमें 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है यह हैंडसेट ट्रिपल कैमरा रियल सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है.

Read More: 2025 Yamaha FZ-S Fi Hybrid लॉन्च: भारत की पहली 150cc हाइब्रिड बाइक, जानिए कीमत, फीचर्स और टेक्नोलॉजी

साथ ही इसमें सेल्फी लवर के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया गया है साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W की सुपरबुक चार्जिंग को सपोर्ट करता है यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट है जो रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है कंपनी ने ऐसा दावा करते हुए कहा है कि इसमें 2 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा सिक्योरिटी के मामले में इस फोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

Read More: Kinetic की इलेक्ट्रिक स्कूटर से जबरदस्त वापसी ! ZX जैसे लुक और दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Rain News: फतेहपुर में 10 मिनट की तेज बारिश ने खोल दी नगर पालिका की पोल, जलभराव से तबाह हुए मोहल्ले Fatehpur Rain News: फतेहपुर में 10 मिनट की तेज बारिश ने खोल दी नगर पालिका की पोल, जलभराव से तबाह हुए मोहल्ले
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर में मंगलवार को महज 10 मिनट की तेज बारिश ने नगर पालिका की व्यवस्थाओं...
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025: सिंह और मकर राशि वालों के लिए रहेगा भाग्यशाली दिन, जानें बाकी राशियों का हाल
PM Kisan Nidhi: फतेहपुर में 8773 किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि बंद, 53.80 लाख की वसूली का नोटिस
UP Tahsildar Promotion: योगी सरकार ने 63 तहसीलदारों को बना दिया SDM, देखिए पूरी सूची
SSC JE Bharti 2025: एसएससी में जेई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ! इतने पदों के लिए आवेदन, जानिए अंतिम डेट
Aaj Ka Chandi Ka Bhav 1July 2025: आज चांदी का भाव क्या है? जानिए यूपी के इन शहरों में Sliver Rate Today
Aaj Ka Sone Ka Bhav 1 July 2025: यूपी के इन शहरों में क्या है सोने का भाव? जानिए Gold Rate Today

Follow Us