oak public school

Paytm Bank Ban: RBI के इस फैसले के बाद रातों-रात PAYTM के गिरे शेयर ! पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई का एक्शन, यूजर्स हुए कन्फ्यूज

पेटीएम के साथ क्या हुआ है

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी आरबीआई (Rbi) ने पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है इस कार्रवाई के तहत आरबीआई ने पेटीएम की कई सर्विस को रोक दिया है अचानक पेटीएम के बंद हो जाने से लाखों पेटीएम यूजर्स परेशान है. उनके मन में कई सवाल भी उठ रहे हैं इस रिपोर्ट के जरिए हम पेटीएम यूजर्स के मन में उठने वाले सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे. यही नहीं इस एक्शन के बाद शेयर बाजार भी पेटीएम का धड़ाम हुआ है.

Paytm Bank Ban: RBI के इस फैसले के बाद रातों-रात PAYTM के गिरे शेयर ! पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई का एक्शन, यूजर्स हुए कन्फ्यूज
आरबीआई के पेटीएम बैंक पर एक्शन, फोटो साभार सोशल मीडिया

आरबीआई ने पेटीएम बैंक को दिया बड़ा झटका

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Rbi) ने पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) प्राइवेट लिमिटेड को बड़ा झटका दिया है. दरअसल RBI की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है. जिसमे यह स्पष्ट किया गया है कि, एक्सटर्नल आडिट की रिपोर्ट में ये साबित हुआ है पेटीएम पेमेंट बैंक ने RBI की गाइड लाइन का उल्लंघन किया है. बैंक के मुताबिक मार्च 2022 से बैंक ने पेटीएम से नए ग्राहकों को जोड़ने से मना किया था, बावजूद इसके पेटीएम में आरबीआई की इस गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए कई नए ग्राहकों को पेटीएम से जोड़ा है जिसके चलते अब रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने पेटीएम पर कड़ा रुख अपनाते हुए कई सर्विसेज पर नए डिपॉजिट लेने और और क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी है. यह एक्शन 29 फरवरी से लागू होगा.

पेटीएम यूजर्स को सता रही है चिंताएं, हो रहे कन्फ्यूज

आरबीआई (Rbi) के फैसले के बाद कहीं ना कहीं पेटीएम यूजर्स (Paytm Users) भी काफी परेशान है और कन्फ्यूज (Confuse) भी है, वे पेटीएम पेमेंट्स बैंक को पेटीएम एप समझ रहे हैं. आपको क्लियर कर दें यह दोनों अलग चीज़े हैं. यह आपके फोन में मौजूद पेटीएम एप नहीं है. पेटीएम पेमेंट् बैंक अपने ग्राहकों को ज़ीरो बेलेंस खाते की सुविधा देता है. यदि आपके पास पेटीएम एप है और उसमें आप पेटीएम बैंक की सर्विस नहीं ले रहे तो फिर घबराइए नहीं, पहले की तरह ही अपनी एक्टिविटी जारी रख सकेंगे. 

पेटीएम एप और पेटीएम बैंक में अंतर

सबसे बड़ा एक सवाल यह भी है कि पेटीएम पेमेंट अकाउंट वाले खाता धारकों का क्या होगा मतलब जो दुकानदार या यूजर्स ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं उन्हें काफी समस्या हो रही है ऐसे में यदि आप का अकाउंट पेटीएम पेमेंट बैंक में है तो यह एक चिंता का विषय है, लेकिन ग्राहक अपनी रकम को पेटीएम के माध्यम से बिना किसी रोक-टोक के निकल सकते हैं. यदि आप का पेटीएम बैंक के माध्यम से किसी तरह का कोई पेंडिंग है तो उसे जल्द से जल्द क्लियर कर ले. पेटीएम बैंक अकाउंट में कोई भी पेमंट नही किया जा सकेगा. लेकिन पेटीएम को आप यूपीआई की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं शर्त यह है कि आपका अकाउंट किसी अन्य बैंक में होना चाहिए ना कि पेटीएम बैंक अकाउंट में, एक और बड़ी जानकारी देते हुए आपको बता दें कि आरबीआई के इस फैसले के बाद आप पेटीएम वॉलेट भी रिचार्ज नहीं कर सकते हैं.

शेयर बाजार में दिखा असर

वहीं आरबीआई के इस फैसले के बाद इसका सीधा असर पेटीएम के शेयर पर देखने को मिला. गुरुवार के दिन पेटीएम के शेयर में 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली बीएससी पर स्टॉक 20% गिरकर 608 रुपए 80 पैसे तक पहुँच गया. शुरूआती कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9646.31 करोड़ रुपये से घटकर 38663.69 करोड़ रुपये रह गयी है, जिसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि आरबीआई के इस फैसले के बाद पेटीएम यूजर्स को अब डर सता रहा है.

Read More: Holi Called Different States In Hindi: होली के रंग अनेक ! जानिए देश के इन राज्यों में होली मनाए जाने की परंपरा, किन नामों से जाना जाता है

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर से कानपुर जा रहा था परिवार ! सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल Fatehpur News: फतेहपुर से कानपुर जा रहा था परिवार ! सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) से एक परिवार कानपुर (Kanpur) जा रहा था ट्रक की टक्कर से भीषण...
Kanpur Crime In Hindi: जन्मदिन पर ऑनलाइन केक किया ऑर्डर ! युवती के ओटीपी देते ही खाली हुआ बैंक अकाउंट
Sambhal Crime In Hindi: कलयुगी कंस मामा ने 6 साल के मासूम भांजे की ब्लेड से काट दी गर्दन ! हुई मौत परिजनों में कोहराम
Banda News In Hindi: बेटे की बारात लेकर जिस गाड़ी से गया पिता ! विदाई के दौरान वही कार बनी पिता के लिए काल, दर्दनाक मौत
Bijnor News Today: घर से बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत ! परिजनों में मचा कोहराम, हाथों में मेहंदी सजाए दुल्हन करती रह गयी इंतज़ार
Bhagwan Ki Murti Uphar Me deni Chahiye: भगवान की मूर्ति गिफ्ट में देनी चाहिए या नहीं ! प्रेमानन्द महाराज ने क्या बताया
Amrit Bal Yojana LIC Benefits: एलआईसी की अमृत बाल योजना से कितना मिलेगा लाभ ! बच्चों की पढ़ाई और शादी का बेहतरीन प्लान

Follow Us