Infinix Smart 8 Launch: INFINIX ने लांच किया 16GB रैम वाला बेहद ही आकर्षक फोन ! कीमत भी बजट में

New Smart Phone

यदि आप 10 हजार रुपये की कीमत का मोबाइल ढूंढ रहे हैं तो परेशान ना हो क्योंकि इन्फिनिक्स स्मार्ट 8 (Infinix Smart 8) बाजार में नया 16 जीबी रैम के साथ एक नया मोबाइल लॉन्च कर दिया है इस डिवाइस की सबसे खास बात यह है कि यह फोन महज 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में उतारा गया है. इस बजट के स्मार्टफोन में रैम को 8GB से 16GB तक बढ़ा सकते हैं. चलिए अब सस्पेंस से पर्दा उठाते हुए इस फोन की और भी खूबियां आपको गिनाते हैं.

Infinix Smart 8 Launch: INFINIX ने लांच किया 16GB रैम वाला बेहद ही आकर्षक फोन ! कीमत भी बजट में
इन्फिनिक्स स्मार्ट 8 लांच, Image Credit Original Source

आकर्षक फीचर्स के साथ इन्फिनिक्स स्मार्ट 8 लांच

यदि आपको आकर्षक फीचर्स (Attractive Features) के साथ बढ़िया स्मार्टफोन लेना है, लेकिन आपका बजट 10 हजार से नीचे है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है ऐसे में Infinix Smart 8 द्वारा आरजी रैम वेरिएंट का मोबाइल लॉन्च कर दिया गया है जिसमें आरजी वर्चुअल रैम भी मिलती है जिससे यह मोबाइल 8GB से बढ़कर 16GB हो जाता है. यही नहीं इस फोन में मैजिक रिंग फीचर भी मिलता है जो अभी तक केवल ios यानी एप्पल के Dynamic Island फंक्शन की तरह ही काम करता है मसलन मैजिक रिंग फीचर आपको नोटिफिकेशन बैटरी स्टेटस और सभी तरह के अलर्ट्स दिखाएगा.

इस वैरिएंट की कीमत है ऐसी

पिछले महीने ही Infinix Smart 8 ने 4GB रैम 64GB स्टोरेज के साथ इसे बाजार में उतारा था जिसकी कीमत 7 हजार 499 रुपये रखी गयी थी। ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पांस मिलने के बाद अब कंपनी इसे अपग्रेड कर 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में उतार रही है इस वाले वेरिएंट की कीमत 7 हजार 999 रुपये रखी गई है इस 8GB रैम वाले मॉडल की 8 फरवरी दोपहर 12 बजे से flipkart पर बिक्री शुरू होगी.

smartphone_infinix_smart_eight_launch
इन्फिनिक्स, Image Credit Original Source
स्क्रीन डिटेल और कनेक्टिविटी

बात की जाए इस मोबाइल के डिस्प्ले की तो उसमें 500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ इस फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है. फोन में वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल 4जी, ग्लोनास, जीपीएस और सिक्योरिटी के मद्देनजर डिवाइस के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है. यही नही फोन में 5000 एमएएच की पावरफुल बैट्री भी दी गयी है. कैमरा की बात करें तो बेहतर फोटोज के लिए मोबाइल के पिछले हिस्से में 50 मेगाफ़िक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में 8 मेगाफ़िक्सल कैमरा दिया है.

चिपसेट, रैम व स्टोरेज

इस बजट फोन में यूज़र्स की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मल्टीटास्किंग और स्पीड के लिए मीडियाटेक हिलियो जी3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है रैम और स्टोरेज इस फोन में यूएसपी इसकी रैम है क्योंकि इसमें 8GB रैम के साथ 8 वर्चुअल रैम का लुफ्त उठा सकते है यानी रैम बढ़कर 16 GB हो जाती है और स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 128 मिलती है.

Read More: Jio New Recharge Plans: जियो के नए प्लांस आपके होश उड़ाने वाले हैं ! यूजर्स बोले देश हित में हो रहा काम

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us