Infinix Smart 8 Launch: INFINIX ने लांच किया 16GB रैम वाला बेहद ही आकर्षक फोन ! कीमत भी बजट में
New Smart Phone
यदि आप 10 हजार रुपये की कीमत का मोबाइल ढूंढ रहे हैं तो परेशान ना हो क्योंकि इन्फिनिक्स स्मार्ट 8 (Infinix Smart 8) बाजार में नया 16 जीबी रैम के साथ एक नया मोबाइल लॉन्च कर दिया है इस डिवाइस की सबसे खास बात यह है कि यह फोन महज 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में उतारा गया है. इस बजट के स्मार्टफोन में रैम को 8GB से 16GB तक बढ़ा सकते हैं. चलिए अब सस्पेंस से पर्दा उठाते हुए इस फोन की और भी खूबियां आपको गिनाते हैं.
आकर्षक फीचर्स के साथ इन्फिनिक्स स्मार्ट 8 लांच
यदि आपको आकर्षक फीचर्स (Attractive Features) के साथ बढ़िया स्मार्टफोन लेना है, लेकिन आपका बजट 10 हजार से नीचे है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है ऐसे में Infinix Smart 8 द्वारा आरजी रैम वेरिएंट का मोबाइल लॉन्च कर दिया गया है जिसमें आरजी वर्चुअल रैम भी मिलती है जिससे यह मोबाइल 8GB से बढ़कर 16GB हो जाता है. यही नहीं इस फोन में मैजिक रिंग फीचर भी मिलता है जो अभी तक केवल ios यानी एप्पल के Dynamic Island फंक्शन की तरह ही काम करता है मसलन मैजिक रिंग फीचर आपको नोटिफिकेशन बैटरी स्टेटस और सभी तरह के अलर्ट्स दिखाएगा.
इस वैरिएंट की कीमत है ऐसी
पिछले महीने ही Infinix Smart 8 ने 4GB रैम 64GB स्टोरेज के साथ इसे बाजार में उतारा था जिसकी कीमत 7 हजार 499 रुपये रखी गयी थी। ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पांस मिलने के बाद अब कंपनी इसे अपग्रेड कर 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में उतार रही है इस वाले वेरिएंट की कीमत 7 हजार 999 रुपये रखी गई है इस 8GB रैम वाले मॉडल की 8 फरवरी दोपहर 12 बजे से flipkart पर बिक्री शुरू होगी.
स्क्रीन डिटेल और कनेक्टिविटी
बात की जाए इस मोबाइल के डिस्प्ले की तो उसमें 500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ इस फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है. फोन में वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल 4जी, ग्लोनास, जीपीएस और सिक्योरिटी के मद्देनजर डिवाइस के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है. यही नही फोन में 5000 एमएएच की पावरफुल बैट्री भी दी गयी है. कैमरा की बात करें तो बेहतर फोटोज के लिए मोबाइल के पिछले हिस्से में 50 मेगाफ़िक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में 8 मेगाफ़िक्सल कैमरा दिया है.
चिपसेट, रैम व स्टोरेज
इस बजट फोन में यूज़र्स की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मल्टीटास्किंग और स्पीड के लिए मीडियाटेक हिलियो जी3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है रैम और स्टोरेज इस फोन में यूएसपी इसकी रैम है क्योंकि इसमें 8GB रैम के साथ 8 वर्चुअल रैम का लुफ्त उठा सकते है यानी रैम बढ़कर 16 GB हो जाती है और स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 128 मिलती है.