Google Pixel 8 A Smartphone: गूगल पिक्सल लवर्स के लिए खुशखबरी ! अगले महीने फीचर्स से भरपूर, लॉन्च हो सकता है यह नया स्मार्टफोन
यदि आप भी गूगल पिक्सल स्मार्टफोन (Google Pixel Smartphone) के लवर हैं तो यह खबर आपके लिए है जी हां गूगल (Google) बहुत ही जल्द बाजार में अपना एक नया गूगल पिक्सल स्मार्टफोन PIXCEL 8a लांच (Launch) कर सकता है मीडिया में लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस फोन को अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ लांच कर सकती है आईए जानते हैं इस फोन की सारी डिटेल..
दमदार फीचर्स के साथ आ सकता है यह मोबाइल
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन (Google Pixel Smartphone) अपने दमदार फीचर्स और क्वालिटी (Quality) के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. सेल्फी और फोटोग्राफी लवर्स (Selfie And Photography Lovers) तो इस फोन के दीवाने हैं यदि आपने भी गूगल पिक्सल फोन खरीदने (Buy Google Pixel Phone) का विचार बना लिया है तो थोड़ा सब्र रखें बहुत ही जल्द बाजार में गूगल पिक्सल स्मार्टफोन 8a लांच होने जा रहा है. हालांकि पिक्सल फोन अन्य फोंस के मुकाबले थोड़े महंगे (Costly) होते हैं लेकिन इस बार कंपनी इस फोन को चीपेस्ट रेंज में लाने का दावा कर रही है ऐसा कहा जा रहा है पिक्सल 8a गूगल का अभी तक का सबसे सस्ता फोन होगा कंपनी से चार अलग-अलग कलर वेरिएंट के साथ लांच कर सकती है.
दमदार फीचर्स और एक से बढ़कर एक फंक्शनस
गूगल पिक्सल 8a (Google Pixel 8A) का सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल (Selfie Camera 12 Megapixel) धक्का दिया जा सकता है. बात की जाए इसके कैमरे की तो उसमें ड्यूल कैमरा सेटअप (Dual Camera Setup) दिया जा सकता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल जबकि सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा. इस फोन में 4500 mAh की बैटरी मिल सकती है. हालांकि इस फोन के प्रोसेसर को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस स्मार्टफोन में गूगल खुद का tensor G3 चिपसेट दे सकती है यूजर इंटरफेस और स्मूदनेस के लिए इस फोन का स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है वही इस फोन के दमदार फीचर्स के साथ-साथ 6.1 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल सकती है.
गूगल द्वारा इवेंट के दौरान किया जाएगा लॉन्च
हालांकि इस फोन की प्राइस को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है गूगल द्वारा इवेंट के दौरान लॉन्चिंग के बाद ही इस फोन की कीमत से पर्दा उठाया जाएगा, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह फोन अभी तक का सबसे सस्ता फोन माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक गूगल आईओ का कार्यक्रम के महीने में आयोजित होना है. इसी इवेंट में गूगल पिक्सल 8a को लांच किया जा सकता है कंपनी इसे ऑब्सिडियन बेय कलर्स और पोरसेलियन कलर्स में लॉन्च कर सकती है गूगल पिक्सल 8a का रियल पैनल मैट टेक्सचर के साथ आ सकता है.