Sa Vs Ned Wc 2023: नीदरलैंड ने विश्वकप में किया बड़ा उलटफेर! दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया, बढ़ाई बड़ी टीमों की चिंताएं
Sa Vs Ned Wc 2023: विश्व कप 2023 में बड़े उलटफेर सामने आ रहे हैं, धर्मशाला में खेले गए साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर पहली जीत दर्ज की. वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने जहां शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इस मैच को देखने के बाद अब यह कहना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा कि कोई भी छोटी टीम बड़ी टीम को हरा नहीं सकती.
हाईलाइट्स
- नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर किया बड़ा उलटफेर
- धर्मशाला में खेला गया मैच, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी
- वर्षा बाधित मैच 43 ओवर का हुआ, इन टीमों ने बढ़ाई बड़ी टीमों की मुश्किलें
Big upset in the World Cup Netherlands defeated : विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर विश्व कप में बड़ा उलटफेर किया, तो अब धर्मशाला में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप में खेल रही कई बड़ी टीमों की नींद उड़ा दी है, माना जा रहा है कि इस विश्व कप में कई और बड़े उलटफेर भी देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि इन टीमों को हल्के में लेना बड़ी टीमों को भारी पड़ सकता है.
नीदरलैंड की शानदार जीत
धर्मशाला में खेले गए साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मुकाबले में विश्व कप में एक बड़ा उलटफेर हुआ, वर्षा बाधित मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया और इस विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की. वर्षा बाधित मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, हालांकि मैच में देरी होने की वजह से सात ओवर कम कर दिए गए, इस हिसाब से मैच 43 ओवर का ही खेला गया नीदरलैंड ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए.एडवर्ड्स ने 78 रन की पारी खेली.
दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत
जवाब में 246 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही या साउथ अफ्रीका के 6 विकेट मात्र 109 रन पर ही गंवा दिए, तभी मिलर और कोइत्ज़े ने साझेदारी को आगे बढ़ाया लेकिन मिलर 43 की पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर करारी शिकस्त दी है.
207 पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका
आपको बता दें कि विश्व कप में अभी दो दिन पहले ही अफगानिस्तान ने 2019 विश्व चैंपियन इंग्लैंड को भी हराकर बड़ा उलटफेर किया था और अब नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका टीम को 38 रन से हराकर एक बड़ा उल्टफेर किया है, नीदरलैंड की ओर से वैन वीक ने 3 विकेट , मीकरीन, वाण्डर मर्व और लीड ने 2 - 2 विकेट लिए.
बड़ी टीमों का बिगाड़ सकती है अब समीकरण
ऐसे में किसी भी टीम के लिए यह छोटी टीम भी मुसीबत का सबब बन सकती हैं. इन टीमों को हल्के में लेना बड़ी टीमों के लिए भारी भूल साबित हो सकती है, क्योंकि अभी वर्ल्ड कप के कई मैच बाकी है और यह छोटी टीमें बड़ी टीमों का समीकरण भी बिगाड़ सकती है.