![](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2025-01/ad-3.jpeg)
Nz Vs Ban Wc 2023: न्यूजीलैंड की जीत की हैट्रिक ! बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
Nz Vs Ban Wc 2023: चेन्नई में खेले गए न्यूजीलैंड और बांगलादेश के बीच मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की जीत का सिलसिला यहां भी जारी रहा, बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 245 रन बनाए थे,जवाब में न्यूज़ीलैंड ने मिले 246 रन के इस लक्ष्य को 43 गेंद शेष रहते 8 विकेट से जीत लिया.
![Nz Vs Ban Wc 2023: न्यूजीलैंड की जीत की हैट्रिक ! बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2023-10/wbv7rghhthwrjpkptnj61enylm2pc4bvfdwq2twq.jpg)
हाईलाइट्स
- चेन्नई में खेले गए न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने 8 विकेट से जीता मुकाबला
- बांग्लादेश ने 246 रन का दिया था लक्ष्य, कप्तान विलियमसन और मिशेल की शानदार पारी
- न्यूज़ीलैंड की लगातार तीसरी जीत, अंक के मामले में शीर्ष पर
NewZealand's third consecutive win : वर्ल्ड कप 2023 में न्यूज़ीलैंड का शानदार प्रदर्शन जारी है, लगातार तीन जीत के बाद कीवी टीम के हौसले बुलंद हैं, न्यूज़ीलैंड ने जिस तरह से आज के मैच में प्रदर्शन किया उसको देखते हुए यह तय हो गया है कि कीवी टीम भी अब प्रबल दावेदारों में से है. आज के मैच में किस तरह का प्रदर्शन रहा दोनों टीमों का यहां जानिए.
न्यूज़ीलैंड की 8 विकेट से शानदार जीत
चेन्नई में खेले गए वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की, न्यूज़ीलैंड की ये तीसरी जीत है. बांग्लादेश ने 246 रन का लक्ष्य दिया था, जवाब में न्यूज़ीलैंड ने 43 गेंद शेष रहते यह मैच जीत लिया. कप्तान केन विलियमसन और मिशेल ने अर्द्धशतकीय परियां खेलकर टीम को जीत दिलाई.
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने चुनी गेंदबाजी
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी बांग्लादेश ने पहला विकेट मैच की पहली ही गेंद पर लिटन दास के रूप में गंवा दिया, फिर नीचे शाकिब 40, मुश्फिकुर रहीम 66, महमुदुल्लाह 41 की पारियों की बदौलत 9 विकेट पर 245 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से बोल्ट, हेनरी ने 2-2 विकेट और फर्गुसन ने 3 विकेट लिए.
8 विकेट से जीता न्यूज़ीलैंड
246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही, कान्वे 45, रचिन 9 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, फिर केन विलियमसन 78 रन की पारी खेली और रिटायर्ड हर्ट हो गए. विलियमसन और मिशेल की शानदार साझेदारी हुई, मिशेल 89 रन, बनाकर नाबाद, फिलिप्स 16 पर नाबाद रहे, 43 गेंद शेष रहते ही न्यूजीलैंड ने यह मैच जीत लिया.
![](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2025-01/ad-1.jpeg)
![](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2025-01/ad-2.jpeg)