India Vs Afghanistan T-20 Series: 14 माह बाद क्रिकेट के छोटे प्रारूप टी-20 में रोहित और विराट की वापसी, अफगानिस्तान से होनी है तीन मैचों की टी-20 सीरीज़
T-20 Series IND vs Afg
क्रिकेट के छोटे प्रारूप टी-20 मैच (T-20 Match) में 14 महीने बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हुई है. 11 जनवरी से भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है.

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, रोहित और विराट की वापसी
अफगानिस्तान टीम, भारत में तीन टी-20 मुकाबले खेलने पहुंच चुकी है. बीसीसीआई ने 11 जनवरी से शुरू होने जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज (T-20 Series) को लेकर भारतीय टीम का एलान (Team India Announced) कर दिया है. लंबे समय से क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप से बाहर चल रहे टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की इस सीरीज में वापसी (Return) हुई है. कहीं न कहीं इन दोनों की वापसी इस बात का संकेत है कि भारत आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से तैयार रहना चाहता है. हालांकि इस सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोट के कारण बाहर रहेंगे. कमान रोहित शर्मा ही सँभालेंगे.
पिछले 14 माह से दोनों ने नहीं खेला टी-20
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों ही भारतीय टीम के सीनियर प्लेयर (Senior Players) क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप से बाहर चल रहे थे. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला वर्ष 2022 में हुआ टी 20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था. भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से पराजित हुई थी और फ़ाइनल में जगह बनाने से चूक गयी थी. इस हार के बाद दोनों खिलाड़ियों ने टी-20 से दूरी बना रखी थी. हार्दिक और सूर्य ही टीम की अक्सर कमान संभालते दिखे थे. इस सीरीज में दोनों ही खिलाड़ी सूर्य और पंड्या चोट के कारण बाहर हैं. हार्दिक वर्ल्ड कप 2023 से ही बाहर हैं, जबकि सूर्य कुमार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में टखने में लगी गम्भीर चोट के बाद से बाहर हैं.
जून में होना है टी-20 विश्वकप, तीन टी-20 का शिड्यूल
भारतीय टीम के लिए यह सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि टी 20 वर्ल्ड कप जून (World Cup T-20) में होना है और आईपीएल (Ipl) भी है, भारत को अपनी तैयारी परखने का ये खास मौका भी मिला रहा है. अफगानिस्तान टीम भारत के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली (Mohali) में खेलने उतरेगी. जबकि दोनों के बीच दूसरा मुकाबला इंदौर (Indore) में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरू (Bangluru) में होगा. बात की जाए दोनों टीमो के बीच हुए टी 20 मुकाबलों की तो भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 5 टी-20 मैच खेले गए हैं, इनमें से भारतीय टीम ने 4 मैच अपने नाम किया है और एक मुकाबला अनिर्णित रहा.
टी-20 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार