
India Won Dominica Test : पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी व 141 रन से हराया.अश्विन की फिरकी में फिर नाचे विंडीज-यशस्वी प्लेयर ऑफ़ द मैच
यशस्वी जयसवाल की शानदार पारी और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के आगे विंडीज ढेर हो गई. डोमिनिका टेस्ट में टीम इंडिया ने पांच दिन के टेस्ट मैच को तीन दिन में खत्म कर वेस्टइंडीज को पारी व 141 रन से हरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

हाईलाइट्स
- टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट में पारी व 141 रन से हराया
- रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी इनिंग में भी विंडीज के 7 खिलाड़ियों को किया आउट
- विंडीज की पूरी टीम 130 रन पर ढेर,यशस्वी बने प्लेयर ऑफ द मैच
India beat WestIndies by an innings : डोमिनिका टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को परास्त कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई.आंकड़ों को देखें तो एक दिन भी विंडीज गेंदबाज हो या बल्लेबाज कोई भी अपनी छाप नहीं छोड़ सका.अश्विन की फिरकी में भी दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.अश्विन ने वेस्टइंडीज की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 12
विकेट झटके. उधर डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले यशस्वी जयसवाल प्लेयर ऑफ द मैच बने.
पारी व 141 रन से विंडीज की करारी हार
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. 5 दिनों के खेल में भारत ने 3 दिन के अंदर ही यह टेस्ट जीत लिया. इस जीत में अहम भूमिका के रूप में डेब्यू टेस्ट शतक लगाने वाले यशस्वी जयसवाल और भारत के फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन रहे.
अश्विन की फिरकी में फंसे विंडीज बल्लेबाज
भारत के अनुभवी स्पिन गेंदबाज आर.अश्विन की सटीक गेंदबाजी ने दोनों पारियों में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट लेकर पूरी वेस्टइंडीज टीम की कमर तोड़ दी.दोनों परियों में अश्विन ने 12 विकेट लेकर एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी टीम में कितनी बड़ी अहमियत है.
मैच का आंखों देखा हाल, टीम इंडिया ने 271 रन की बनाई बढ़त
तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले क्रीज पर कल के नाबाद यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली ने शुरुआत की. यशस्वी जयसवाल ने 171 रन पर अल्जारी का शिकार बने.कार्नवाल ने कोहली 76 को आउट किया. जिसके बाद अजिंक्य रहाणे 3 भी ज्यादा देर न टिक सके. अंत में रविंद्र जडेजा 37 रन नाबाद और किशन 1 रन पर नाबाद रहे. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन पर घोषित कर दी और 271 रन की मजबूत बढ़त बनाकर मैच में शिकंजा कस लिया.
दूसरी इनिंग में विंडीज टीम अश्विन की फिरकी में नाची
दूसरी इनिंग खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत फिर से बेहद खराब रही. वेस्टइंडीज टीम का स्कोर चाय काल तक 27 रन पर दो विकेट था. आखिरी सेशन में फिर एक बार अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर खूब नचाया. दूसरी पारी में भी 7 विकेट झटक कर पूरी वेस्टइंडीज की टीम को 130 रन पर ढेर कर दिया. इसी के साथ भारत ने यह मैच पारी और 141 रनों से जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
प्लेयर ऑफ द मैच बने यशस्वी जयसवाल
रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में कुल 12 विकेट लिए.डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले यशस्वी जयसवाल की शानदार पारी की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यशस्वी ने कहा कि मैं खुश हूं कि डेब्यू टेस्ट में शतक बना पाया मुझे सभी सीनियर खिलाड़ियों का पूरा समर्थन मिला है.
