Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

IPL 2020:राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज राहुल तेवतिया की क्यों हो रही है हर तरफ़ चर्चा..कैसे बने विलेन से हीरो.!

IPL 2020:राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज राहुल तेवतिया की क्यों हो रही है हर तरफ़ चर्चा..कैसे बने विलेन से हीरो.!
राहुल तेवतिया।

रविवार को राजस्थान रॉयल्स औऱ किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने जीत दर्ज की लेकिन राजस्थान की इस जीत में सबसे ज़्यादा चर्चा राहुल तेवतिया की हो रही है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

डेस्क:आईपीएल जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे इसमें रोमांच भी बढ़ता जा रहा है।हर दिन नए नए रिकार्ड बन रहें हैं।रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब औऱ राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांच कारी मुकाबला हुआ।पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान के.एल राहुल के 69 रनों और मयंक अग्रवाल के 106 रनों की शानदार पारी की बदौलत बीस ओवरों में दो विकेट खोकर 223 रन बनाए।ipl news rahul tewatia

जवाब में राजस्थान की टीम ने 19.3 ओवरों में ही 6 विकेट खोकर 226 रन बना डाले औऱ 4 विकेटों से शानदार जीत दर्ज की।

राहुल तेवतिया की क्यों हो रही है चर्चा..

इस मैच के बाद सबसे ज़्यादा किसी की चर्चा हो रही है तो वह हैं राजस्थान के बल्लेबाज राहुल तेवतिया।दरअसल हुआ कुछ यूं कि पंजाब के 223 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही तीसरे ओवर में ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर का विकेट 19 रनों पर चला गया इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ मैदान में उतरे औऱ संजू सैमसन के साथ स्थित को संभाला लेकिन 100 रनों पर स्मिथ भी 27 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए।दूसरी ओर से संजू सैमसन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे।स्मिथ के आउट होने के बाद राहुल तेवतिया क्रीज पर आ गए जो सबको काफ़ी चौकाने वाला लगा क्योंकि अभी भी रॉबिन उथप्पा जैसे बल्लेबाज शेष थे और उसके पहले कप्तान स्मिथ ने राहुल तेवतिया को भेज दिया।

Read More: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास: हरमनप्रीत की कप्तानी में टूटा 52 साल का इंतज़ार, शेफाली और दीप्ति बनीं विश्वविजेता

ये भी पढ़ें-IPL 2020:स्टेडियम में मौजूद नहीं है दर्शक..फ़िर भी मैच देखते वक़्त सुनाई देता है शोर..जानें कैसे.!

राहुल तेवतिया ने शुरुआत बेहद धीमी की।शुरुआती सात रन बनाने के लिए उन्होंने 16 गेंदे खेली सोशल मीडिया पर राहुल की जमकर आलोचना होने लगी लोग स्मिथ के फ़ैसले की आलोचना करने लगे।क्योंकि दूसरे छोर से संजू सैमसन लगातार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे।rahul tewatia

तेवतिया की धीमी बल्लेबाजी के कारण संजू सैमसन और भी तेज़ी से रन बनाने के चक्कर में 17 वें की पहली गेंद पर ताबड़तोड़ 85 रन बनाकर आउट हो गए।संजू के आउट होने से राजस्थान की जीत की राह और भी मुश्किल नज़र आने लगी।

ये भी पढ़ें-UP:आप नेता संजय सिंह ने जारी की लिस्ट..बताया कंहा कंहा तैनात हैं 'ठाकुर' अधिकारी.!

उधर तेवतिया 17 ओवर की समाप्ति के बाद 23 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे थे और टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 51 रन चाहिए थे। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया।

पंजाब की तरफ से तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने 18वें ओवर की गेंदबाजी शुरू की। कॉट्रेल की शुरुआत की चार गेंदों पर तेवतिया ने एक के बाद एक चार छक्के जड़ दिए। इतना ही नहीं पांचवीं गेंद मिस होने के बाद फिर आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ दिया। तेवतिया ने कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़कर कुल 30 रन बटोर लिए। देखते ही देखते मैच के हालात और जज्बात दोनों बदल गए।rahul tewatiya

अब राजस्थान को जीत के लिए जहां 12 गेंदों में 21 रन चाहिए थे वहीं तेवतिया के 29 गेंदों में 47 रन हो चुके थे। इसके बाद मोहम्मद शमी की अगली ओवर में भी तेवतिया ने छक्का जड़ दिया और अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ टीम को जीत के मुहाने पर खड़ा कर दिया। राजस्थान ने तीन गेंद शेष रहते हुए 226 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

Tags:

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में शादी से चंद घंटों पहले लेखपाल ने लगाई फांसी ! इस वजह से अधिकारी बना रहे थे दबाव, मचा हड़कंप Fatehpur News: फतेहपुर में शादी से चंद घंटों पहले लेखपाल ने लगाई फांसी ! इस वजह से अधिकारी बना रहे थे दबाव, मचा हड़कंप
फतेहपुर के खजुहा कस्बे में शादी से ठीक पहले लेखपाल सुधीर कुमार कोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी. परिवार...
Fatehpur News: जामताड़ा की तरह फतेहपुर बना साइबर क्राइम का गढ़ ! 16 लोगों पर मुकदमा, 3 गिरफ्तार
आज का राशिफल 25 नवंबर 2025: किस्मत का खेल बदलेंगे संकट मोचन ! किसे रहना है सावधान, किसे मिलेगी बड़ी खुशखबरी?
उत्तर प्रदेश में 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश: योगी सरकार ने क्यों बदली छुट्टी की तारीख ! जाने बैंक खुले हैं या बंद 
Actor Dharmendra Biography: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का सफर, परिवार, करियर और विरासत जिन्होंने पूरे देश को मोह लिया
Fatehpur News: फतेहपुर में 11 लोकेटरों सहित कई लोगों पर मुकदमा ! अभी कईयों पर गिर सकती है गाज
आज का राशिफल 24 नवंबर 2025: भगवान भोलेनाथ करेंगे रक्षा ! इस राशि के व्यक्ति को रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों का दैनिक भाग्यफल

Follow Us