IPL 2020:राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज राहुल तेवतिया की क्यों हो रही है हर तरफ़ चर्चा..कैसे बने विलेन से हीरो.!

रविवार को राजस्थान रॉयल्स औऱ किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने जीत दर्ज की लेकिन राजस्थान की इस जीत में सबसे ज़्यादा चर्चा राहुल तेवतिया की हो रही है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

IPL 2020:राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज राहुल तेवतिया की क्यों हो रही है हर तरफ़ चर्चा..कैसे बने विलेन से हीरो.!
राहुल तेवतिया।

डेस्क:आईपीएल जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे इसमें रोमांच भी बढ़ता जा रहा है।हर दिन नए नए रिकार्ड बन रहें हैं।रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब औऱ राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांच कारी मुकाबला हुआ।पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान के.एल राहुल के 69 रनों और मयंक अग्रवाल के 106 रनों की शानदार पारी की बदौलत बीस ओवरों में दो विकेट खोकर 223 रन बनाए।ipl news rahul tewatia

जवाब में राजस्थान की टीम ने 19.3 ओवरों में ही 6 विकेट खोकर 226 रन बना डाले औऱ 4 विकेटों से शानदार जीत दर्ज की।

राहुल तेवतिया की क्यों हो रही है चर्चा..

इस मैच के बाद सबसे ज़्यादा किसी की चर्चा हो रही है तो वह हैं राजस्थान के बल्लेबाज राहुल तेवतिया।दरअसल हुआ कुछ यूं कि पंजाब के 223 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही तीसरे ओवर में ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर का विकेट 19 रनों पर चला गया इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ मैदान में उतरे औऱ संजू सैमसन के साथ स्थित को संभाला लेकिन 100 रनों पर स्मिथ भी 27 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए।दूसरी ओर से संजू सैमसन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे।स्मिथ के आउट होने के बाद राहुल तेवतिया क्रीज पर आ गए जो सबको काफ़ी चौकाने वाला लगा क्योंकि अभी भी रॉबिन उथप्पा जैसे बल्लेबाज शेष थे और उसके पहले कप्तान स्मिथ ने राहुल तेवतिया को भेज दिया।

ये भी पढ़ें-IPL 2020:स्टेडियम में मौजूद नहीं है दर्शक..फ़िर भी मैच देखते वक़्त सुनाई देता है शोर..जानें कैसे.!

राहुल तेवतिया ने शुरुआत बेहद धीमी की।शुरुआती सात रन बनाने के लिए उन्होंने 16 गेंदे खेली सोशल मीडिया पर राहुल की जमकर आलोचना होने लगी लोग स्मिथ के फ़ैसले की आलोचना करने लगे।क्योंकि दूसरे छोर से संजू सैमसन लगातार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे।rahul tewatia

तेवतिया की धीमी बल्लेबाजी के कारण संजू सैमसन और भी तेज़ी से रन बनाने के चक्कर में 17 वें की पहली गेंद पर ताबड़तोड़ 85 रन बनाकर आउट हो गए।संजू के आउट होने से राजस्थान की जीत की राह और भी मुश्किल नज़र आने लगी।

ये भी पढ़ें-UP:आप नेता संजय सिंह ने जारी की लिस्ट..बताया कंहा कंहा तैनात हैं 'ठाकुर' अधिकारी.!

उधर तेवतिया 17 ओवर की समाप्ति के बाद 23 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे थे और टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 51 रन चाहिए थे। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया।

पंजाब की तरफ से तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने 18वें ओवर की गेंदबाजी शुरू की। कॉट्रेल की शुरुआत की चार गेंदों पर तेवतिया ने एक के बाद एक चार छक्के जड़ दिए। इतना ही नहीं पांचवीं गेंद मिस होने के बाद फिर आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ दिया। तेवतिया ने कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़कर कुल 30 रन बटोर लिए। देखते ही देखते मैच के हालात और जज्बात दोनों बदल गए।rahul tewatiya

अब राजस्थान को जीत के लिए जहां 12 गेंदों में 21 रन चाहिए थे वहीं तेवतिया के 29 गेंदों में 47 रन हो चुके थे। इसके बाद मोहम्मद शमी की अगली ओवर में भी तेवतिया ने छक्का जड़ दिया और अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ टीम को जीत के मुहाने पर खड़ा कर दिया। राजस्थान ने तीन गेंद शेष रहते हुए 226 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

Tags:

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Related Posts

Latest News

Mahakumbh Free Bus: यूपी में महाकुंभ के लिए शुरू हुई फ्री बस सेवा ! यात्री ऐसे उठा सकते हैं लाभ Mahakumbh Free Bus: यूपी में महाकुंभ के लिए शुरू हुई फ्री बस सेवा ! यात्री ऐसे उठा सकते हैं लाभ
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के लिए सरकार के निर्देशानुसार फ्री शटल बस सेवा (Free Shatal Bus...
Fatehpur News: फतेहपुर में सड़क हादसा ! Mahakumbh जा रही इनोवा ट्रेलर में घुसी, एक की मौत 5 घायल
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में पकड़ा गया 4 करोड़ का गांजा ! ऐसे शातिर हो रहे थे फरार
Mahakumbh के चक्रव्यूह की डिजिटल सिक्योरिटी करेगा IIT Kanpur, परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा
Fatehpur News: भाभी के प्यार में देवर ने कर डाली ऐसी हरकत ! पति का जवाब सुन चौंक उठी नवविवाहिता
OTS Scheme In UPPCl: 'शाबाश' फतेहपुर का बिजली विभाग ! बिना कनेक्शन दर्जनों लोगों को भेजा लाखों का बिल
UP School Closed News Today: यूपी के फतेहपुर में भीषण शीतलहर के चलते बंद हुए ये स्कूल

Follow Us