
IPL 2020:दो गेंदों में 27 रन देकर चेन्नई के इस तेज़ गेंदबाज ने बनाया शर्मनाक रिकार्ड..!

मंगलवार को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स औऱ चेन्नई सुपरकिंग्स आमने सामने थीं..इस मैच में चेन्नई के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:आईपीएल में वैसे तो हर साल कई रिकार्ड बनते और टूटते हैं।लेकिन मंगलवार को हुए मुकाबले में जो रिकार्ड चेन्नई के तेज़ गेंदबाज लुंगी एनमिडी के नाम दर्ज हो गया वैसा रिकार्ड किसी भी गेंदबाज के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है।Ipl 2020 news

दरअसल पारी का बीसवाँ ओवर एनगिडी डालने आए हुए थे सामने थे जोरफा आर्चर पहली दो गेंदों पर आर्चर ने दो छक्के जड़े इसके बाद एनगिडी ने लगातार दो गेंद नो बॉल डाली इन दोनों गेंदों पर फिर आर्चर ने दो छक्के जड़ दिए।इसके बाद एनगिडी ने एक वाइड फेंक दी।इस तरह से अभी इस ओवर की कुल दो गेंद हुई थी औऱ रन कुल 27 बन गए थे।हालांकि उन्होंने फिर थोड़ी वापसी की और अगली चार गेंदों में सिर्फ तीन रन दिए।एनगिडी ने अपने चार ओवर के कोटे में 56 रन दिए और एक विकेट लिए।ipl chennai vs rajsthan

इसके साथ ही एनगिडी बीसवें ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाजो की सूची में शामिल हो गए हैं।उनसे पहले यह कारनामा 2017 में अशोक डिंडा और इसी साल क्रिस जॉर्डन ने किया। इन दोनों गेंदबाजों ने भी अपने आखिरी ओवर में 30 रन खर्चे थे।lungi angidi
