Akshay Tritiya 2024: आज है अक्षय तृतीया का पावन पर्व ! दान-पुण्य और सोना खरीदने का है बड़ा महत्व

अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) का पर्व आज देश भर में मनाया (Celebrated) जा रहा है. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस दिन दान-पुण्य करने का मह्त्व है इसके साथ ही नारायण-लक्ष्मी जी (Narayan-Lakshmi) की पूजा की जाती है. इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इसके साथ ही इस दिन भगवान परशुराम जी का जन्म भी हुआ था.

Akshay Tritiya 2024: आज है अक्षय तृतीया का पावन पर्व ! दान-पुण्य और सोना खरीदने का है बड़ा महत्व
अक्षय तृतीया 2024, image credit original source

अक्षय तृतीया आज, केदारनाथ के खुलेंगे पट

हमारे हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) पर्व का विशेष महत्व है. इस दिन कहते हैं बिना कोई मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. आज धूमधाम से अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है. इसे आखा तृतीया (Akha Tritiya) या फिर आखा तीज (Akha teej) भी कहते हैं. यही नहीं चार धाम में से एक बद्रीनाथ धाम (Badrinath dham) के पट भी अक्षय तृतीया से ही खुलते हैं. केदारनाथ (Kedaranath) के भी आज से पट खुल गए. इसके साथ ही यमुनोत्री के भी पट खुल गए, जबकि बद्रीनाथ के 12 मई को पट खुलेंगे.

lakshmi_pujan_akshay_tritiya
लक्ष्मी पूजन, image Credit original source

अक्षय तृतीया पर सोना जरूर खरीदें

कहते हैं कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना (Buy Gold) बहुत शुभ माना गया है. आज के दिन सोने की कोई भी चीज़ खरीद लें सोने के आभूषण खरीद सकते है. दान पुण्य का बड़ा महत्व बताया गया है. पितरों का स्मरण कर उनका पिंड दान कर सकते है. ऐसा करने से पितृ दोष समाप्त होता है. यही नहीं गन्ना, फल, हाथ से बने पंखे व वस्त्र दान कर सकते है. इसके साथ ही नारायण-लक्ष्मी की विधि विधान से पूजन किया जाता है. जिससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

भगवान विष्णु ने नर नारायण का लिया अवतार, परशुराम जी का हुआ था जन्म

अक्षय तृतीया आज 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर प्रारम्भ हो चुकी है, इसका समापन 11 मई सुबह 2 बजकर 50 मिनट पर होगा. साल का सबसे पवित्र दिन अक्षय तृतीया कहा जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सतयुग, त्रेतायुग की शुरुआत भी अक्षय तृतीया के दिन से हुई थी इसके साथ ही भगवान श्री हरि ने नर-नारायण का अवतार भी इसी दिन लिया था, यही नहीं परशुराम जी का जन्म भी इसी दिन हुआ था. इस दिन कोई भी शुभ कार्य करना श्रेष्ठ माना गया है, मतलब किसी भी प्रकार के मुहूर्त की जरूरत नहीं पड़ती. हालांकि इस बार शुक्र अस्त है तो मांगलिक कार्य नहीं हो सकते लेकिन सोना-चांदी खरीदा जा सकता है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Lok Sabha Voting 2024: फतेहपुर में फंस गया चुनाव ! आपसी अंतर्द्वंद्व ने कम कर दिया जीत का आंकड़ा, सवर्ण मतदाता हुआ निर्णायक Fatehpur Lok Sabha Voting 2024: फतेहपुर में फंस गया चुनाव ! आपसी अंतर्द्वंद्व ने कम कर दिया जीत का आंकड़ा, सवर्ण मतदाता हुआ निर्णायक
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में मतदान के बाद जो आंकड़े निकल कर आएं हैं वो बेहद चौकाने...
Chandu Champion Trailer Released: कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर आया सामने ! जानिए फ़िल्म की कहानी क्या है..
Delhi Metro Viral Dance: REEL के लिए दिल्ली मेट्रो के अंदर युवती ने किया अश्लील डांस, यूजर्स बोले रील के लिए कुछ भी..
Fatehpur LokSabha Voting Live: फतेहपुर में जारी है मतदान ! जहानाबाद पहुंची भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने सपा पर लगाया जानलेवा हमला करने का आरोप
Fatehpur News: फतेहपुर में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड की मौत! पोलिंग पार्टी स्थल पर लगा था जवान
Ghaziabad Crime In Hindi: रिश्ते हुए तार-तार ! 13 वर्षीय बहन के साथ दो भाई करते रहे गैंगरेप, गर्भवती होने के बाद हुआ खुलासा
Agra News: जूता व्यापारी की अपार संपत्ति देख अधिकारी भी हैरान ! इनकम टैक्स की कई ठिकानों पर रेड, 40 करोड़ रुपयों की हो चुकी है बरामदगी

Follow Us