
Guru Purnima 2022 Kab Hai: गुरु पूर्णिमा आषाढ़ी का पर्व कब है.जानें महत्व
आषाढ़ के महीने में आने वाली पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहा जाता है.इसे ग्रामीण इलाकों में आषाढ़ी के नाम से भी जाना जाता है.ऐसी मान्यताएं हैं कि इस दिन वेदों के रचयिता महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था.आइए जानते हैं इस साल गुरु पूर्णिमा कब है. Guru Purnima 2022 Kab Hai Ashadhi 2022 Date

Guru Purnima Date 2022: आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि को गुरू पूर्णिमा पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस साल यह 13 जुलाई दिन बुधवार को है.हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन वेदों के रचयिता वेद व्यास जी का जन्म हुआ था.वेद व्यास जी को प्रथम गुरु माना गया है.
उन्होंने मानव जाति को वेदों का ज्ञान दिया. इसके अलावा वेद व्यास जी को भगवान विष्णु का अंशावतार भी माना जाता है इसलिए गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की पूजा भी की जाती है. इसके अलावा इस दिन लोग अपने-अपने गुरुओं की पूजा और सम्मान भी करते हैं.
Guru Purnima 2022 Ka Mahatav
हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि 13 जुलाई की सुबह 04:00 बजे से शुरू होगी और 13 जुलाई की देर रात 12:06 बजे तक रहेगी. इस तरह पूरे दिन गुरु की पूजा करने, ज्योतिषीय उपाय करने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा. Guru Purnima 2022 Kab Hai Guru Purnima Date 2022
गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी स्नान करके साफ कपड़े पहनें. घर के मंदिर में ही देवी-देवताओं की पूजा करें. भगवान विष्णु और वेद व्यास जी की पूजा जरूर करें. फिर अपने गुरु का तिलक करें, माला पहनाएं. यदि गुरु से मिलना संभव हो तो जाकर उनका आशीर्वाद दें. अपनी सामर्थ्य के अनुसार भेंट देकर उनका सम्मान करें. Guru Purnima Ka Mahatav
