फतेहपुर:कांग्रेस जिलाध्यक्ष का फूल मालाओं से पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत.!संगठन को मजबूत करना होगा पहला लक्ष्य-अखिलेश
बुधवार को कांग्रेस पार्टी के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।कांग्रेसियों ने नउआबाग बाईपास पर सबसे पहले जिलाध्यक्ष के काफ़िले को रोककर फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।इसके बाद कांग्रेसियों का काफिला डांक बंगले से होता हुआ डीएम चौराहे पर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचा।जहाँ अखिलेश पांडेय ने दूसरी बार पार्टी के जिलाध्यक्ष के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया।
इस मौक़े पर युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता ज़िले में पार्टी संगठन को बूथ स्तर से मजबूत करना है।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अभी बूथ कमेटी,ब्लाक कमेटी और जिला कमेटी का गठन होना बाकी है।अखिलेश ने आगे कहा कि पार्टी के लिए मेहनत करने वाले युवाओं को कमेटियों में पद दिया जाएगा।
इस मौक़े पर पूर्व बार अध्यक्ष और कांग्रेसी नेता राम लखन बाजपेयी,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य शिवाकांत तिवारी,सभासद विनय तिवारी,कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष उदित अवस्थी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुधाकर अवस्थी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।