यूपी:बढ़ाए गए बिजली दामों के विरोध में काँग्रेस पूरे प्रदेश में निकालेगी लालटेन जुलूस..काँग्रेस ने ऐसे बनाई रणनीति!
हॉल ही में यूपी सरकार द्वारा बिजली की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने एक बड़े विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई है..पढें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
लखनऊ:उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा बिजली की कीमतों को हाल ही में 12 से 15 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है।जिसके चलते बिजली को लेकर लोगों की जेब और ढीली होने वाली है।विपक्षी दलों द्वारा सरकार के इस कदम का लगातार विरोध किया जा रहा है।इसी क्रम में काँग्रेस ने प्रदेस भर में एक बड़े विरोध प्रदर्शन की रणनीति तय की है।
कांग्रेस की तैयारी राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करने की है। वो भी एक नहीं, बल्कि चार दिनों तक। प्रियंका के ऑफिस से पार्टी के सभी छोटे बड़े नेताओं को संदेश भेज दिया गया है। ये भी कहा गया है कि इस अभियान में सब जुटें। पिछले कुछ दिनों से प्रियंका यूपी के नेताओं को दिल्ली बुला कर बैठक कर रही हैं। ऐसी ही मीटिंग के दौरान ये बात सामने आई कि बिजली को लेकर कुछ किया जाए। नेताओं ने बताया कि बिजली दर में बढ़ोतरी से जनता परेशान है। इसके बाद प्रियंका गांधी ने चार दिनों के विरोध कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। विरोध प्रदर्शन के पहले दिन आज कांग्रेस यूपी में लालटेन यात्रा निकालेगी। राज्य के सभी शहरों के बाज़ार और चौक चौराहों से ये यात्रा निकाली जाएगी। पार्टी के कार्यकर्ताओं को लालटेन का इंतज़ाम करने को कह दिया गया है।