UP Election 2022 Sixth Phase Voting:यूपी में छठवें चरण का मतदान जारी.मतदान से जुड़ी अब तक की सभी अपडेट्स जानें
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 3 मार्च को दस जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है.आइए जानते हैं मतदान से जुड़े अब तक के बड़े अपडेट्स. UP Election 2022 Sixth Phase Voting Live Updates
UP Election 2022:उत्तर प्रदेश में आज 3 मार्च को विधानसभा चुनाव के छठवें चरण के अंर्तगत दस जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. कई बूथों पर ईवीएम मशीनों की खराबी के चलते कुछ देर के लिए मतदान रुका भी रहा है. सुबह 9 बजे तक क़रीब 9 फ़ीसदी मतदान हो चुका था. इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला ईवीएवम मशीनों में कैद हो जाएगा. गोरखपुर शहर से योगी आदित्यनाथ मैदान में हैं.उन्होंने सुबह मतदान कर लोगो से भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है. UP Election Sixth Phase Voting News
सपा की तरफ़ से लगातार की जा रहीं हैं शिकायतें..
ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें लगातार समाजवादी पार्टी द्वारा चुनाव आयोग से की जा रही है.सपा ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से शिकायत की है.आरोप है कि गोरखपुर जिले की गोरखपुर शहर 322 के बूथ संख्या 16 पर भाजपा कार्यकर्ता बूथ में अंदर बैठकर मतदाताओं पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव डाल रहे हैं.सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है.
वहीं, सपा ने ट्वीट किया है कि गोरखपुर जिले की खजनी विधानसभा-325 के बूथ नंबर पर-130 पर आधे घंटे से ईवीएम खराब है मतदान कार्य बाधित है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले.
कुशीनगर जिले के तमकुहीराज विधानसभा के पिपरा घाट बूथ संख्या 320, 321, 322 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. यहां सुबह 10 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा. हालांकि एडीएम देवीदयाल वर्मा और एएसपी रितेश सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया.जिसके बाद ग्रामीण मतदान के लिए तैयार हो गए.
इन सीटों के लिए हो रही है वोटिंग..
छठें चरण में शामिल 10 जिलों में आंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व बलिया की 57 विधानसभा सीटें हैं.जो इस प्रकार हैं-
कटेहरी, टांडा, आलापुर (सुरक्षित), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसड़ी, उतरौला, बलरामपुर (सुरक्षित), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सुरक्षित), बांसी, इटवा, डुमरियागंज, हर्रैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा (सुरक्षित), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा (सुरक्षित), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (सुरक्षित), पनियरा, कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (सुरक्षित), चौरी-चौरा, बांसगांव (सुरक्षित), चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (सुरक्षित), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर (सुरक्षित), बरहज, बेल्थरा रोड (सुरक्षित), रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह व बैरिया.