मोदी मंत्रिमंडल विस्तार: यूपी से सबसे ज्यादा बनेंगे मंत्री दो ब्राम्हण नेताओं के शामिल होने की चर्चा
मोदी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज़ हो गई है, बुधवार या गुरुवार को कैबिनेट विस्तार सम्भव है.दिल्ली में नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. Modi Cabinet Latest News In Hindi
Modi Cabinet News In Hindi: केंद्र की मोदी सरकार इस कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रही है।मंत्रिमंडल विस्तार में अगले साल होने जा रहे कई राज्यों के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की जाएगी। ख़ासकर पूरा फ़ोकस यूपी को लेकर किया जा रहा है।यूपी से दलित औऱ ब्राह्मणों चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी साथ ही छोटे छोटे सहयोगी दलों से भी मंत्री बनाए जाएंगे। Modi Mantrimandal Vistar News In Hindi
जानकार सूत्र बताते हैं कि यूपी में भाजपा से ब्राह्मणों की नाराजगी विधानसभा चुनाव में काफ़ी नुकसान पहुंचा सकती है।जिसके चलते अब ब्राह्मण वोटों को पक्ष में रखने के लिए बीजेपी यूपी से कम से कम दो ब्राह्मण वर्ग के नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने जा रही है।
इसके साथ ही यूपी से एक दलित वर्ग के नेता को केंद्र में मंत्री बनाकर यूपी में उसे एक बड़े दलित नेता के रूप में बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रोजेक्ट कर सकती है।
सूत्र बताते हैं कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे ज्यादा मंत्री यूपी से आ रहें हैं। वहीं दलित, आदिवासी और ओबीसी बिरादरी के कई नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार कई युवा सांसदों को मंत्री बनाने का फ़ैसला कर चुकी है।विस्तार में युवा सांसदों को वरीयता मिलने की खबर है।