राजनीति:अजित पवार ने कहा-'मैं कल भी एनसीपी में था हूँ और रहूंगा'..!
महाराष्ट्र में भाजपा को तगड़ा झटका देने वाले एनसीपी चीफ़ शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार मीडिया के सामने बयान दिया है...पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
महाराष्ट्र:अजित पवार ने कहा कि मेरे लिए पार्टी जो भी तय करेगी, मैं करूंगा।अजित पवार ने कहा, ''मैं कल भी एनसीपी में था, हूं और रहूंगा, हमारे नेता शरद पवार साहेब हैं।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मुझे जो बताएगी मैं करूंगा।'' मंत्री पद की शपथ लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता, पार्टी ही तय कर करेगी।वहीं दूसरी तरफ अजित पवार आधी रात को बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर नाराज हो गए।उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब जब मेरे मन में आएगा तब दूंगा, मुझे अभी इस पर बात नहीं करनी है।
बता दें कि महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे का दी एंड होते ही, शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र की राजनीति के हीरो बनकर उभर हैं।20 साल बाद शिवसेना से कोई सीएम की कुर्सी पर बैठेगा।इससे भी अहम बात ये है कि पहली बार ठाकरे परिवार को कोई सदस्य राज्य की कमान संभालेगा।शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।28 नवंबर को शाम पांच बजे से शपथ ग्रहण का ये समारोह शुरू हो जाएगा।