Ed Grip On Kejriwal: 'ED' का भय दिखा कर मुझे Lok Sabha के प्रचार से रोकना है BJP का मकसद, अरविंद केजरीवाल

दिल्ली शराब घोटाले मामले में ईडी (ED) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर शिकंजा कस सकती है. दरअसल ईडी द्वारा तीन समन भेजने के बाद भी केजरीवाल समन (Kejriwal ) को गैरकानूनी (Illegal) बताते हुए पेश नही हुए. जिसके बाद से सुबह से ही आप नेता यह दावा कर रहे है कि ईडी उनके ठिकानों पर रेड करते हुए उन्हें गिरफ्तार करेगी.सीएम आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सीएम केजरीवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि बीजेपी का मकसद साफ है कि लोकसभा चुनाव के प्रचार से मुझे कैसे रोका जाए.

Ed Grip On Kejriwal: 'ED' का भय दिखा कर मुझे Lok Sabha के प्रचार से रोकना है BJP का मकसद, अरविंद केजरीवाल
दिल्ली सीएम, अरविंद केजरीवाल, फोटो साभार सोशल मीडिया

शराब घोटाले मामले में ईडी कस सकती है केजरीवाल पर शिकंजा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मनी लांड्रिंग, दिल्ली शराब घोटाले (Liquor Scam) मामले में उनको ईडी (ED) प्रवर्तन निदेशालय अबतक तीन समन भेज चुकी है और नोटिस भी लेकिन सीएम केजरीवाल ने इन तीनो ईडी के समनों को गैरकानूनी (Illegal) करार देते हुए ठेंगा दिखा दिया है. सुबह से ही उनके आवास पर कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आप पार्टी के नेताओ का दावा है कि ईडी उनके ठिकानों पर रेड करेगी और उनकी गिरफ्तारी करेगी. उधर इस पूरे मामले में सीएम केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर क्या कहा नीचे जानिए.

समन को बताया केजरीवाल ने गैरकानूनी ईडी पहले स्पष्ट करे

सुबह से ही इस खबर ने पूरे दिल्ली की सर्दी (Delhi Cold) को और बढ़ा दिया है. सीएम आवास पर मीडिया का जमावड़ा है, आप नेता भी मौजूद हैं. उस क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है. इससे पहले इस घोटाले में विजय नायर और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया (Manish Sisodiya) व आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) पहले ही जेल में हैं. और अब ईडी केजरीवाल पर शिकंजा (Grip) कस रही है. जिसके परिपेक्ष्य में ईडी (ED) के द्वारा केजरीवाल को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए तीन बार समन जारी किया जा चुका है

जिसपर केजरीवाल द्वारा समनों को गैरकानूनी बताते हुए ईडी को यह लिखकर भेजा है कि मुझे यह बताया जाए कि मुझे किस हेसियत से बुलाया जा रहा है, क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री की हैसियत से या फिर आरोपी होने की हैसियत से, समन में यह स्पष्ट करें कि मुझे किस हैसियत से बुलाया जा रहा है. कानूनी रूप से सही समन आएगा तो इसका पालन करूंगा. इसी संदर्भ में ईडी के द्वारा चौथा समन केजरीवाल को भेजने की तैयारी है. जैसा कि सूत्रों के माध्यम से बताया जा रहा है कि चौथा समन ईडी जारी कर सकती है. इसी को लेकर आप नेताओ द्वारा सुबह से ही दावा किया जा रहा है कि आज सीएम केजरीवाल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी करेगी उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा जानिए

वही इस पूरे मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) करते हुए बताया कि ईडी द्वारा समन (Summon) भेज कर जांच करने का उद्देश्य यही है कि मुझे बुलाकर, झूठे आरोप लगाकर, बदनाम करने की नीयत से गिरफ्तार करना है. लोकसभा चुनाव से ठीक 2 महीने पहले ही ईडी के द्वारा मुझे क्यों बुलाया जा रहा है, बीजेपी का मकसद साफ है यह मुझे लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के प्रचार से रोकना चाहती है.

Read More: Akhilesh Yadav In Kanpur: कानपुर में जनसभा करने पहुंचे अखिलेश यादव ! कहा अब इनकी बेईमानी नहीं चलने वाली, जनता सिखाएगी सबक

इस संबंध में इन्होंने हमारे नेताओं को बिना किसी साक्ष्य के बिना किसी रिकवरी के जेल में डाल रखा है और अब यह लोग मुझे ईडी का भय दिखाकर चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं. केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के तमाम नेता जिनके ऊपर भ्रष्टाचार (Corruptions) के आरोप लगवा कर उनको जेल में डालने की धमकी देकर उन्हें तोड़कर अपनी पार्टी में सम्मिलित करने का मात्र एक उनका उद्देश्य है.

Read More: Arvind Kejriwal Press Conference: तिहाड़ से बाहर आने के बाद सीएम केजरीवाल का बीजेपी पर सीधा अटैक ! शिवराज-रमन और वसुंधरा के बाद अगला नम्बर...

जो उनकी पार्टी में शामिल हो जाता है उसके सारे मामलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है और जो नहीं शामिल होता है उन्हें सीधे जेल (Jail) में डाल दिया जाता है. सरेआम गुंडागर्दी चल रही है, यह कैसा न्याय है, इसे हमें रोकना है. केजरीवाल ने कहा कि मेरा शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है. मैं हमेशा देश के लिए लड़ा हूँ.

Read More: Cm Yogi Adityanath In Kanpur: कानपुर में सीएम योगी की जनसभा ! अबतक के रुझान बता रहे हैं अबकी बार..

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us