Basavaraj Bommai: कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का ऐलान सम्भालेंगे येदुरप्पा की कुर्सी
बी.एस.येदुरप्पा के इस्तीफ़े के बाद कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा मंगलवार शाम हो गई है. Basavaraj Bommai next cm karnataka

Basavaraj Bommai: एक महीने के अंदर देश के दो प्रदेशों में बीजेपी ने अपने मुख्यमंत्री बदल दिए।उत्तराखंड के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदुरप्पा का भी इस्तीफ़ा हो गया था।अब कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है।मंगलवार शाम विधायक दल की बैठक में इसका नए मुख्यमंत्री की घोषणा हो गई।
बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।जिसके बाद मंगलवार को बेंगलुरु में भाजपा विधायक दल की बैठक में बसवराज बोम्मई को अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया।बसवराज बुधवार को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
बसवराज बोम्मई सदारा लिंगायत से आते हैं।बोम्मई के साथ अरविंद बेलाड (लिंगायत) भी रेस में थे।इससे पहले शाम 7.30 बजे विधायक दल की बैठक से पहले बसवराज बोम्मई ने कुमारा क्रूपा गेस्ट हाउस में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, किशन रेड्डी और अरुण सिंह से मुलाकात की।