×
विज्ञापन

Fatehpur Agniveer News: फतेहपुर में सेना भर्ती की तैयारी में जुटे युवक ने क्यों की आत्महत्या सामने आई वज़ह

विज्ञापन

यूपी के फतेहपुर में एक नौजवान ने फाँसी लगा आत्महत्या कर ली.युवक सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था.इधर सरकार ने अग्निपथ योजना लांच कर 4 साल की सेना में नौकरी निकाल देने की घोषणा कर दी. जिसके बाद से युवक औऱ भी अवसादग्रस्त हो गया था. Fatehpur Youth Suicide Latest News

Fatehpur News:केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का जहां आर्मी की तैयारी कर रहे अधिकांश युवा विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर सरकार के अपने दावे हैं. लेकिन इस योजना के लांच होने के बाद से कथित तौर पर देश भर में कई युवकों ने अवसाद में आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का ताजा मामला यूपी के फतेहपुर जिले का है.जहाँ आर्मी की तैयारी कर युवक ने शुक्रवार को फाँसी लगा आत्महत्या कर ली है.

जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र विसनामऊ गांव निवासी विकास पटेल (22) पुत्र छेदालाल पटेल किशोरावस्था से आर्मी में भर्ती होने की तैयारी में जुटा हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार की अग्निपथ योजना के बाद से मृतक विकास पटेल काफ़ी ज्यादा तनाव में रहता था.

पिता ने बताया कि योजना की घोषणा के बाद से वह लगातार कहता था कि अब सेना में नौकरी नहीं मिलेगी. तैयारी करना बेकार है. इसी के चलते वह अब इधर कुछ दिनों से खाना पीना भी कम किए था. औऱ हर वक्त उदास रहता था. वह एक बार सेना की फिजिकल परीक्षा दे चुका था लेकिन सफलता नहीं मिली थी.

विकास की मौत से आस पास के गांवों के युवा जो आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे हैं. काफ़ी दुःखी हैं. कई युवा मृतक के घर पहुँचे औऱ परिजनों को ढांढ़स बंधाया

ये भी पढ़ें- Asharam Fame Babita Hot Photos: आश्रम वाली बबिता का बिकनी वाला हॉट फोटोशूट देख फैंस बोले अब निराला बाबा से नहीं होगा बर्दाश्त

ये भी पढ़ें- Army Agniveer Recruitment:सेना में चार साल के लिए होगी सैनिकों की भर्ती जानें केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।