Karva Chauth 2022 की सही तारीख़ क्या है 13 या 14 अक्टूबर किस दिन मनाया जाएगा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 06 Oct 2022 07:09 PM
- Updated 25 Oct 2023 11:04 AM
करवा चौथ 2022 ( Karva chauth 2022 ki sahi date kya hai ) किस दिन मनाया जाएगा इसको लेकर कंफ्यूज हैं तो परेशान न हों.13 औऱ 14 अक्टूबर ( Karva Chauth October 2022 ) को लेकर दिमाग में संशय चल रहा हो तो आज इस खबर को पढ़कर वह संशय भी दूर कर लें. आइए जानते हैं करवा चौथ की सही डेट. Karva Chauth 2022 Correct Date
Karva Chauth 2022 : सुहागिन महिलाओं के सबसे प्रमुख औऱ पवित्र त्योहारों में से एक करवा चौथ का त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.अब करवा चौथ की तारीख़ को लेकर इस बार लोगों में संशय है,मतलब किस तारीख को व्रत करना शुभ औऱ फलदायी होगा.क्योंकि की चतुर्थी तिथि 13 औऱ 14 अक्टूबर दोनों दिन पड़ रही है, जिसके चलते लोगों में कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई है. Karva Chauth 2022 ki sahi date
13 या 14 अक्टूबर किस दिन मनाया जाएगा करवा चौथ 2022
हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ का व्रत ( Karva Chauth 2022 Exact Date ) कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल कार्तिक कृष्ण चतुर्थी 13 अक्टूबर को रात 1 बजकर 59 मिनट पर प्रारंभ होगी और 14 अक्टूबर को देर रात 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी. उदिया तिथि के कारण करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को ही रखा जाएगा. karva Chauth 2022 sahi date
करवा चौथ 2022 का शुभ मुहूर्त..
इस साल करवा चौथ पर पूजा के लिए कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ के दिन अमृत काल में शाम 04 बजकर 08 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 50 मिनट तक पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा. Karva Chauth 13 October 2022 Shubh Muhurt
इस तरह आपको पूजा के लिए कुल 1 घंटा 42 मिनट का समय मिलेगा. इसके अलावा आप सुबह 11 बजकर 44 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक लग रहे अभिजीत मुहूर्त में भी पूजा कर सकेंगी. इस साल करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय रात 08 बजकर 09 मिनट बताया जा रहा है. Karva chauth 2022 chandroday time
( नोट- चंद्रोदय का समय शहरों के हिसाब से कुछ मिनट आगे पीछे हो सकता है )
ये भी पढ़ें- Karva Chauth 2022 Kab Hai : करवा चौथ की सही डेट, पूजन सामग्री एवं पूजा विधि जानें
ये भी पढ़ें- UP Gold Silver Rate Today : यूपी के इन शहरों में सोने औऱ चांदी में उछाल यहाँ हुआ सस्ता
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth ki katha hindi mein:करवा चौथ की कथा Karwa Chauth Vrat Katha