Uttar Pradesh Weather Updates:एक बार फिर होगा बदलाव तेज़ हवाओं व बारिश से औऱ बढ़ेगी ठंड फतेहपुर में कैसा रहेगा मौसम जानें
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 Jan 2022 07:50 AM
- Updated 11 Nov 2023 01:57 PM
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा, तेज हवाओं और बारिश के चलते ठंड में बहुत तेज़ी से वृद्धि हो जाएगी. फतेहपुर मौसम वैज्ञानिक ने भी जिले में बारिश की संभावना जताई है. Uttar Pradesh Weather Report Up Mausam Ka Hal Fatehpur Weather
Fatehpur News:उत्तर प्रदेश में अगले 24 घण्टों में बारिश औऱ ओले गिरने की संभावना जताई गई है.मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 5 जनवरी से प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू हो जायेगा. 7 जनवरी को इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा. ओले की संभावना भी जाहिर की गयी है. इसकी शुरूआत पश्चिमी यूपी से होगी. धीरे-धीरे इसका दायरा पूरा यूपी हो जाएगा. Fatehpur Weather News
फतेहपुर ज़िले (Fatehpur Weather News) में तैनात कृषि मौसम वैज्ञानिक सचिन शुक्ला ने बताया कि आगामी छः दिनो में बादल छाए रहने के साथ दिनांक 6 से 9 जनवरी के मध्य हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.हवा की गति सामान्य से तेज रहने के साथ हवा की दिशा अधिकतर उत्तर पूर्वी रहने की संभावना है. Uttar Pradesh Mausam
उन्होंने किसानों को सलाह दी है की 6 जनवरी से पहले कृषि कार्य जैसे कीटनाशक और खरपतवारनाशक का प्रयोग समय से कर ले, और फसल में सिंचाई और बोआई का कार्य मौसम साफ होने तक स्थगित करे. Up weather News
पशुपालन करने वाले किसान दूध निकालने से पहले हाथ और बर्तनों को अवश्य साफ कर ले तथा पशु के विछावन को सुखा रखे.
ये भी पढ़ें- आज का राशिफ़ल:इस राशि वालों को सहकर्मी की गलती का खामियाजा उठाना पड़ सकता है Today Horoscope
ये भी पढ़ें- Shram Card Bhatta:आज दो करोड़ लोगों के खातों में 1-1 हज़ार रुपए भेज देगी योगी सरकार