PM Modi In Fatehpur:प्रचार की 'बूस्टर डोज' देने फतेहपुर आ रहें हैं मोदी तैयारियां पूरी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 16 Feb 2022 06:16 PM
- Updated 17 May 2023 05:27 PM
फतेहपुर में 17 फरवरी को प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा होने जा रही है.भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करने आ रहे नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली को लेकर भाजपा नेता उत्साहित हैं. PM Modi Rally In Fatehpur
Fatehpur Modi Rally:फतेहपुर में चौथे चरण के अन्तर्गत 23 फ़रवरी को वोट डाले जानें हैं.सभी पार्टियों ने ताकत झोंक रखी है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा बीते मंगलवार को फतेहपुर औऱ जहानाबाद में हो चुकी है. वहीं मंगलवार को ही कांग्रेस का प्रचार करने हुसैनगंज औऱ खागा विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल भी पहुँचें थे.
अब गुरुवार यानि 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जनपद पहुँच रहें हैं. 2017 में मोदी की मंडी समिति मैदान बाँदा सागर रोड में हुई थी.इस बार भी उसी मैदान में मोदी की जनसभा हो रही है. PM Modi Rally
इस जनसभा में फतेहपुर के साथ साथ बाँदा जनपद के भी भाजपा प्रत्याशी औऱ लोग शामिल होंगे.प्राप्त सूचना के अनुसार पीएम का हेलीकॉप्टर 17 फरवरी को 3:40 मिनट पर फतेहपुर में उतरेगा.यहाँ वह क़रीब 45 मिनट जनसभा को सम्बोधित करेंगें इसके बाद यहां से सीधे लखनऊ औऱ फिर वहीं से दिल्ली जानें की सूचना है. Fatehpur Modi Jansabha
रैली से चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठे हैं प्रत्याशी..
2017 के विधानसभा चुनाव में फतेहपुर में हुई प्रधानमंत्री की रैली सफ़ल साबित हुई थी.जिले की सभी 6 सीटों पर भाजपा औऱ सहयोगी दल ने जीत हासिल की थी.राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि पिछले दफा की फतेहपुर रैली में मोदी द्वारा कब्रिस्तान औऱ श्मसान का जिक्र कर चुनाव का ध्रुवीकरण कर दिया गया था. Pm Modi In Fatehpur
प्रधानमंत्री के इस बयान की गूंज पूरे प्रदेश ही नहीं पूरे देश में सुनाई पड़ी थी.फतेहपुर के भाजपा उम्मीदवार प्रधानमंत्री मोदी से इस बार भी पिछले बार की तरह चमत्कारी भाषण की उम्मीद लगाए बैठे हैं.इस बार मोदी अपने भाषणों में क्या कुछ नया जिले की जनता को परोसते हैं यह तो 17 को ही पता चलेगा लेकिन इतना तो तय है कि बीजेपी उम्मीदवारों के लिए यह जनसभा किसी 'बूस्टर डोज' से कम नहीं होगी.
चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का होगा पालन..
भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र सचान ज्ञानू ने बातचीत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री की रैली चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के आधीन होगी.कोविड के चलते भीड़ को लेकर जो आयोग की गाइडलाइंस हैं उनके पालन का प्रयास किया जाएगा.उन्होंने कहा कि पीएम की रैली को लेकर पूरे जनपद में उत्साह है.
उनकी जन लोकप्रिय छवि के चलते भारी संख्या में लोग जुटेंगें.अखिलेश यादव की फतेहपुर रैली को लेकर ज्ञानू ने कहा कि उनकी जनसभा में तो भीड़ ही नहीं थी.सपा को चुनाव के पहले ही हार नज़र आ गई है.
सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम..
देश के प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा को देखते हुए सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं.पिछले एक हफ़्ते से जनसभा स्थल पर तैयारियां शुरू थीं.सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. फतेहपुर के साथ साथ बाँदा, रायबरेली, लखनऊ, प्रयागराज सहित कई जिलों का पुलिस फ़ोर्से सुरक्षा में लगाया गया है. पीएमओ के प्रोटोकॉल के तहत एसपीजी ने भी जिले में डेरा डाल रखा है.प्रधानमंत्री औऱ मंच एसपीजी के ही सुरक्षा घेरे में रहेगा.
ये भी पढ़ें- UP Chunav 2022:ओमप्रकाश राजभर का आरोप योगी करवाना चाहते हैं हत्या