Aprana Yadav BJP Join News:मुलायम सिंह की पुत्रवधू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 19 Jan 2022 11:44 AM
- Updated 28 Mar 2023 03:28 AM
मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू व अखिलेश यादव के छोटे भाई (सौतेले) प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव आखिरकार बुधवार को भाजपा में शामिल हो गईं.पिछले कई दिनों से उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा हो रही थी. Aprana yadav Latest News UP Election 2022 Aprana Yadav BJP Joining
Aprana Yadav Join BJP News:मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रवधू व अखिलेश यादव की अनुज वधू अपर्णा यादव बुधवार को भाजपा में शामिल हों गईं.बीजेपी सरकार के तीन मंत्रियों औऱ कई विधायकों के इस्तीफ़े के बाद सपा में शामिल हो जाने से बीजेपी की चिंता बढ़ी हुई थी.इस डैमेज़ को कंट्रोल करने के लिए बीजेपी बड़े 'ऑपरेशन' में लगी हुई थी. Aprana Yadav Latest News
पिछेल तीन चार दिनों से अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने की चर्चा चल रही थी.बुधवार को इन चर्चाओं की पुष्टि हो गई.प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह औऱ डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने पार्टी कार्यालय में अपर्णा बिष्ट यादव को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. Aprna Yadav Latest News
हालांकि अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा था कि यह हमारे परिवार का मामला है और सब ठीक है.भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उनको हमारे परिवार की ज्यादा चिंता है,हालांकि अखिलेश अपर्णा को मना नहीं पाए औऱ वह बुधवार को भाजपा में शामिल हो गईं.
कौन हैं अपर्णा यादव..
अपर्णा यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक की पत्नी है.अपर्णा के पिता का नाम अरविंद सिंह बिष्ट है,जो कि समाजवादी सरकार में सूचना आयुक्त रह चुके हैं.वहीं, उनकी मां लखनऊ नगर निगम में अधिकारी हैं. Aprana Yadav News
ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री रखने वाली अपर्णा शास्त्रीय गायिका भी हैं.अपर्णा की शादी प्रतीक से साल 2010 में हुई थी.अपर्णा राजनीति में दिलचस्पी रखती हैं,तो वहीं प्रतीक लखनऊ में जिम चलाने के साथ रियल स्टेट का कारोबार करते हैं.अपर्णा 2017 में लखनऊ कैंट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं.उनको बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने हराया था.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022:फतेहपुर में भाजपा निष्कासित नेता सहित कई पर गुंडा औऱ मिनी गुंडा एक्ट की कार्यवाई से हड़कम्प