×
विज्ञापन

Raebareli Road Accident :स्कार्पियो औऱ बाइक की भिड़ंत में फतेहपुर के चार लोगों की मौत भयावह मंजर देख कांप उठे लोग

विज्ञापन

फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के असनी गाँव के रहने वाले चार लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा बैठे.हादसा रायबरेली ज़िले के सरेनी थाना क्षेत्र के असनी पुल के नजदीक गेगासो में हुआ है. Raibareli Gegaso Road accident news

Fatehpur/Raebareli Road Accident News: बुधवार दोपहर क़रीब 3 बजे असनी पुल के समीप रायबरेली ज़िले की सीमा पर सरेनी थाना क्षेत्र अंर्तगत गेगासो (Raebareli Gegaso Accident News) में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।चारो मृतक फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के असनी गांव के रहने वाले थे। Fatehpur News

विज्ञापन
विज्ञापन

जानकारी के अनुसार असनी निवासी दिनेश कुमार पुत्र पुतान (26) अपनी मां सुवावती (58), नीलम (13) और ननकई (48) पत्नी हरिलाल के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर लालगंज से फतेहपुर की तरफ़ आ रहे थे।Raebareli Gegaso Accident News

गेगासो में असनी पुल के समीप फतेहपुर की तरफ़ से आ रही स्कार्पियो से बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई।बाइक टक्कर के बाद बुरी तरह से स्कार्पियो के नीचे घुस गई।और उसमें सवार चारों लोग बुरी तरह से घायल हो गए।चारों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।Fatehpur News

हादसे के बाद स्कार्पियो सवार सभी लोग गाड़ी छोड़ फ़रार हो गए हैं।पुलिस ने चारों शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Raebareli Fatehpur Accident News

सरेनी थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि चार लोग एक ही बाइक पर सवार थे।स्कार्पियो औऱ बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार चारों की मौत हो गई है।शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।स्कार्पियो को भी कब्ज़े में लिया गया है।आगे की विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।Raebareli News

ये भी पढ़ें- Fatehpur UP News:फतेहपुर में बेसक़ीमती शत्रु सम्पत्ति पर हिन्दू शरणार्थियों का हक़ लेक़िन अवैध कब्ज़ा मुस्लिम अधिवक्ता का

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik Latest Photos: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का समंदर किनारे हॉट लुक इंटरनेट में वायरल हुईं फ़ोटो


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।