Ex IAS Ak Sharma जिन्हें भाजपा में शामिल होते ही मिल गया MLC का टिकट
गुजरात कैडर के आईएएस अफ़सर रहे एके शर्मा (ex ias ak sharma) को बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के विधानपरिषद चुनावों के लिए अपना कैंडिडेट घोषित किया है.आइए जानते हैं कौन हैं एके शर्मा.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
लखनऊ:तमाम अटकलों औऱ शंकाओं के बीच आखिरकार भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने यूपी विधानपरिषद (up mlc election) की 12 सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए चार प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया।इसमें एक नाम पूर्व आईएएस अफ़सर अरविंद कुमार शर्मा (एके शर्मा) का भी शामिल है।ex ias ak sharma

हाल ही में एके शर्मा (ak sharma biography) ने अचानक ने वीआरएस ले लिया जिसके बाद से ही यह अटकलें लगनी शुरू हो गईं थीं कि वह भाजपा जॉइन कर सकते हैं।मूल रूप सर यूपी के रहने वाले एके शर्मा गुरुवार को ही यूपी भाजपा में शामिल हुए औऱ शुक्रवार को उन्हें एमएलसी का टिकट मिल गया।मौजूदा हालातों को देखते हुए उनका एमएलसी बनना तय माना जा रहा है।चर्चा यह भी है कि एके शर्मा एमएलसी बनने के बाद योगी कैबिनेट में भी शामिल होंगे औऱ किसी महत्वपूर्ण मंत्रालय को संभालेंगे।up mlc election bjp candidate
