Ex IAS Ak Sharma जिन्हें भाजपा में शामिल होते ही मिल गया MLC का टिकट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 15 Jan 2021 01:39 PM
- Updated 11 Nov 2023 01:27 AM
गुजरात कैडर के आईएएस अफ़सर रहे एके शर्मा (ex ias ak sharma) को बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के विधानपरिषद चुनावों के लिए अपना कैंडिडेट घोषित किया है.आइए जानते हैं कौन हैं एके शर्मा.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
लखनऊ:तमाम अटकलों औऱ शंकाओं के बीच आखिरकार भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने यूपी विधानपरिषद (up mlc election) की 12 सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए चार प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया।इसमें एक नाम पूर्व आईएएस अफ़सर अरविंद कुमार शर्मा (एके शर्मा) का भी शामिल है।ex ias ak sharma
कौन हैं एके शर्मा..
हाल ही में वीआरएस लेकर आईएएस सेवा से निवृत्त हुए अरविंद कुमार शर्मा (Ak sharma) 1988 बैच के आईएएस अफ़सर हैं।इनका कैडर गुजरात था।नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम हुआ करते थे तभी से एके शर्मा को मोदी के सबसे भरोसेमंद अफ़सरों में गिना जाता था।गुजरात में महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों की जिम्मेदारी उन्होंने संभाली है।साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो एके शर्मा भी गुजरात कैडर से केंद्रीय डेपुटेशन में आ गए औऱ उन्होंने जॉइंट सेकेट्री के रूप में पीएमओ जॉइन कर लिया था।ex ias ak sharma
हाल ही में एके शर्मा (ak sharma biography) ने अचानक ने वीआरएस ले लिया जिसके बाद से ही यह अटकलें लगनी शुरू हो गईं थीं कि वह भाजपा जॉइन कर सकते हैं।मूल रूप सर यूपी के रहने वाले एके शर्मा गुरुवार को ही यूपी भाजपा में शामिल हुए औऱ शुक्रवार को उन्हें एमएलसी का टिकट मिल गया।मौजूदा हालातों को देखते हुए उनका एमएलसी बनना तय माना जा रहा है।चर्चा यह भी है कि एके शर्मा एमएलसी बनने के बाद योगी कैबिनेट में भी शामिल होंगे औऱ किसी महत्वपूर्ण मंत्रालय को संभालेंगे।up mlc election bjp candidate