UP:जब यमराज किसी पर मेहरबान हों.तब ऐसे बच जाती है जान.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 20 Dec 2020 12:51 PM
- Updated 12 Nov 2023 12:01 AM
यूपी के ललितपुर में एक कार अनियंत्रित होकर नदी में बने पुल की रेलिंग के ऊपर जाकर अटक गई..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:यूपी के ललितपुर में एक कार सड़क हादसे का (lalitpur car accident) शिकार हुई, कार जिस स्थित में नदी के पुल पर बनी हुई रेलिंग पर अटकी हुई थी उसको देखकर हर कोई हैरान हो गया।और सबके मुंह से यही निकल रहा था कि जब भगवान आप पर मेहरबान हो तो यही होता है।बड़े से बड़ा संकट भी टल जाता है।
दरअसल ललितपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर निवासी 40 वर्षीय भगवानदास शनिवार की तड़के 4 बजे अपने एक साथी के साथ किसी काम से अपनी बलेनो कार यूपी 94 वाई 3993 से झांसी जा रहे थे। जब वे लोग एनएच 44 पर स्थित शहजाद नदी के पुल पर पहुंचे थे कि तभी कार अनियंत्रित होकर पुल के किनारे बने डिवाइडर पर पलटी खाते हुए पुल की रैलिंग पर लटक गई।
ये भी पढ़ें- UP:कुत्ते के साथ फुटपाथ पर सोते हुए इस बच्चे की कहानी जानकर रो पड़ेगें,पिता जेल में है औऱ माँ ने...
कार पूरी तरह से उल्टा हो गई थी उसके चारों पहिये ऊपर की तरफ़ हो गए थे कार पुल से नीचे नदी में भी जा सकती थी।लेक़िन वो अटकी रही।किसी तरह गाड़ी खोलकर उसमें सवार दोनों लोग बाहर आए।किसी को भी चोट नहीं आई थी।
पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिस किसी नर भी इस हादसे को देखा वह हैरान था कि कार कैसे रेलिंग पर अटकी रही औऱ उसमें बैठे हुए लोग सुरक्षित बाहर निकल आए।