Fatehpur Police News:हटाए गए थरियांव थाना अध्यक्ष इनको मिली जिम्मेदारी
On
फतेहपुर के थरियांव थाना अध्यक्ष सतेंद्र सिंह भदौरिया को एसपी ने हटा दिया है. उन्हें क्राइम ब्रांच भेज दिया गया है.थाना क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की वारदातों औऱ उनका खुलासा न होने से पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही थी. Fatehpur Thariyav Thana News
Fatehpur News:फतेहपुर का थरियांव थाना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है.यह क्षेत्र लूट, हत्या, चोरी, छिनैती, पशु तस्करी, गौवंश हत्या आदि जघन्य अपराधों के लिए कुख्यात है.नेशनल हाइवे स्थित थाना होने की वजह से यहाँ की थानेदारी पाने के लिए इंस्पेक्टर होड़ लगाए रहते हैं.लेकिन थानेदारी चलाना इतना आसान होता नहीं है. Fatehpur Police News

जिसके चलते शुक्रवार रात एसपी राजेश कुमार सिंह ने सतेन्द्र सिंह भदौरिया को थरियांव से हटाकर क्राइम ब्रांच भेज दिया.इनकी जगह पर इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी को थाने की कमान दी गई है. अमर सिंह अभी तक क्राइम ब्रांच (अपराध शाखा) में थे. Fatehpur Police Transfer News
Tags:
Related Posts
Latest News
05 Dec 2025 10:18:32
फतेहपुर में सामूहिक विवाह योजना के तहत 2010 जोड़ों ने आवेदन किया, लेकिन जांच में 308 पहले से शादीशुदा जोड़े...
