×
विज्ञापन

Fatehpur News: फतेहपुर की जागृति अवस्थी बनी UPSC 2020 टॉपर आल इंडिया दूसरी रैंक

विज्ञापन

यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित हुए थे तो फतेहपुर को भी गौरवान्वित होने का मौक़ा मिला.क्योंकि आल इंडिया दूसरी रैंक लाने वाली जागृति अवस्थी मूल रूप से फतेहपुर जनपद की रहने वाली हैं. Jagrati Awasthi UPSC Topper Biography In Hindi Fatehpur News

UPSC Topper Jagrati Awasthi:संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 (UPSC Final Result 2020) का फाइनल परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया।पूरे देश में इस बार 761 अभ्यर्थी सफ़ल हुए।जिसमें आल इंडिया पहली रैंक बिहार के शुभम कुमार (UPSC First Rank Shubham Kumar) ने हासिल की है।दूसरे स्थान पर जाग्रति अवस्थी हैं। Fatehpur News

विज्ञापन
विज्ञापन

वैसे तो जाग्रति अवस्थी (UPSC Topper Jagriti Awasthi) का पूरा परिवार सालों पहले से मध्यप्रदेश के भोपाल में जाकर बस गया है।औऱ वहीं के आधिकारिक रूप से निवासी बन गए हैं।लेकिन मूल रूप से जाग्रति अवस्थी फतेहपुर (Fatehpur News) की हैं।

दरअसल ज़िले के अमौली विकास खण्ड के नसेनिया गाँव निवासी स्व महावीर अवस्थी के बेटे सुरेश चंद्र अवस्थी इंटर तक की पढ़ाई करने के बाद डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए भोपाल चले गए थे।वहां से होम्योपैथिक में डॉक्टर की डिग्री लेने के बाद वहीं नौकरी करने लगे। Fatehpur Jagriti Awasthi News

डॉ. सुरेश चंद्र अवस्थी की शादी छतरपुर की रहने वाली मधुबाला अवस्थी के साथ हुई।पत्नी मधुबाला भी छतरपुर के एक इंटर कॉलेज में अध्यापिका थीं।जिसके चलते धीरे धीरे डॉ. सुरेश अपनी पत्नी मधुबाला के साथ वहीं बस गए। Fatehpur Latest News

सुरेश चन्द्र अवस्थी औऱ मधुबाला की बेटी हैं जाग्रति अवस्थी..

आल इंडिया दूसरी रैंक लाने वाली जाग्रति अवस्थी इन्हीं की बेटी हैं।जाग्रति के चयन की ख़बर जैसे ही नसेनिया में रहने वाले उनके पारिवारिक जनों को लगी तो सभी ख़ुशी से झूम उठे।नसेनिया गांव में रह रहे जाग्रति के ताऊ योगेश अवस्थी जो प्रवक्ता के पद से रिटायर्ड हुए हैं।उन्होंने भतीजी की सफलता पर बधाई दी है। UPSC Topper Jagriti Awsthi

फतेहपुर में चला बधाई का दौर..

जैसे जैसे ये ख़बर पूरे ज़िले में फैली कि जाग्रति अवस्थी मूल रूप से फतेहपुर की रहने वाली हैं तो फतेहपुर वासी ख़ुशी से झूम उठे।सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद से जुड़ी बेटी के लिए बधाइयों का दौर चल पड़ा।लोग एक दूसरे से उनके परिवार के विषय में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश में भी लगे रहे। Fatehpur Jagriti Awasthi

शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई..

वर्तमान में मध्यप्रदेश के भोपाल की निवासी जागृति अवस्थी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chauhan) ने बधाई दी है।सीएम ने ट्वीट कर कहा कि-"UPSC सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली भोपाल की बेटी जागृति अवस्थी को हार्दिक बधाई।  Fatehpur News

परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले प्रदेश के सभी युवाओं को बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सेवाभाव व पूर्ण समर्पण के साथ राष्ट्रसेवा में अपना योगदान देंगे। शुभकामनाएं." MP News

ये भी पढ़ें- UPSC Final Result 2020: सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट घोषित शुभम ने किया टॉप देखें सफ़ल उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें- Fatehpur UP News:फतेहपुर के किशन तिवारी ने चूमा सफ़लता का शिखर


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।