Fatehpur News:फतेहपुर में दर्दनाक घटना घर में लगी आग से दो बच्चियों की जलकर मौत
On
यूपी के फतेहपुर में सोमवार को एक घर में आग लग जाने से घर में सो रही दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. मामला चांदपुर थाना क्षेत्र का है. पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur Two Girls Death Burnt Alive
Fatehpur News:कभी कभी एक छोटी से ग़लती से सब कुछ तबाह हो जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ है यूपी के फतेहपुर ज़िले में, जहाँ माँ बाप की एक ग़लती का खामियाजा दो मासूम बच्चियों को अपनी जान खोकर भुगतना पड़ा.यह दर्दनाक घटना ज़िले के चांदपुर थाना क्षेत्र की है.

उसी दिये के नजदीक ही राकेश की दोनों बच्चियां स्वाति (3) औऱ रागिनी (5) सो रही थी. घर के बाहर कुंडी लगाकर दोनों पति पत्नी गए हुए थे. जब दोनों खेतों की तरफ़ चले गए तो उसके कुछ देर बाद घर से धुआं औऱ आग की लपटे देख आस पास मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए. घर मे रखे दिए की वज़ह से पूरे घर में आग लग चुकी थी. जब तक दोनों बच्चियों को बाहर निकाला जाता वह बुरी तरह झुलस चुकी थीं.
Tags:
Related Posts
Latest News
19 Jan 2026 13:45:05
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम सहारनपुर में 28 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित करेगा. इस मेले के जरिए 450 संविदा बस...
