Crime In UP:फतेहपुर में बिजली फॉल्ट न सही करने पर प्रधानपति ने लाइनमैन को मारी गोली
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 14 Jun 2022 08:46 AM
- Updated 04 Oct 2023 11:01 AM
फतेहपुर में एक सनसनीखेज वारदात हुई है.बिजली फॉल्ट सुधारने से मना करने पर गुस्साए प्रधानपति ने लाइनमैन के घर में घुसकर गोली मार दी.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर.. Fatehpur Gram Pradhan shoot lineman News
Fatehpur News:इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी औऱ ऊपर से हो रही भयंकर बिजली की कटौती से लोगों का हाल बेहाल हो गया है.लोग कटौती से परेशान हो अपना गुस्सा बिजली विभाग के कर्मचारियों पर निकाल रहें हैं.लोगों के गुस्से का शिकार सबसे ज़्यादा लाइनमैन हो रहें हैं.
आए दिन उनके साथ गाली गलौच मारपीट की खबरें सामने आती रहती हैं.लेकिन फतेहपुर में तो हद ही पार हो गई बिजली फॉल्ट से परेशान प्रधानपति ने अपने गुर्गों के साथ लाइनमैन के घर पर धावा बोल दिया औऱ उसको गोली मार दी.लाइनमैन को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहाँ उसका इलाज़ चल रहा है.
जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के चांदपुर ओढेरवा गाँव निवासी सूरज यादव कनपुरवा बिजली उपकेंद्र में बतौर संविदा लाइनमैन तैनात है, वह धाता फीडर का काम देखता है. बताया जा रहा है कि भदौहा गांव की लाइट एक दिन पहले खराब हो गई थी, जिसको सोमवार को लाइनमैन ने ठीक कर दिया था.लेकिन सोमवार शाम फ़िर वहीं से फॉल्ट हो गया. Fatehpur Gram Pradhan Shot Lineman News
जिसकी सूचना भदौहा प्रधानपति ने लाइनमैन को दी.लाइनमैन ने मंगलवार सुबह बिजली ठीक करने की बात कही तो.प्रधानपति सुनील तिवारी अपने कुछ गुर्गों के साथ लाइनमैन के घर पहुँच गया.लाइनमैन से तुरन्त बिजली ठीक करने की बात कही जिस पर वह तैयार नहीं हुआ.गुस्साए प्रधानपति ने लाइनमैन पर तमंचे से दो फायर कर दिए.औऱ मौक़े से फरार हो गए.
लाइनमैन को गम्भीर हालत में आनन फानन में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. उधर गोली मारने की सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी थाने पहुँचें.जेई आदित्य त्रिपाठी भी मौके पर पहुँचें.लाइनमैन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रधानपति व उसके तीन साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- यूपीएससी टॉपर रहीं हैं फतेहपुर की डीएम Apurva Dubey IAS पति भी हैं पड़ोसी जनपद के डीएम
ये भी पढ़ें- यूपी मौसम का हाल: यूपी वालों को कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत जानें क्या कहती है Weather Report