Crime In UP:फतेहपुर में बिजली फॉल्ट न सही करने पर प्रधानपति ने लाइनमैन को मारी गोली

फतेहपुर में एक सनसनीखेज वारदात हुई है.बिजली फॉल्ट सुधारने से मना करने पर गुस्साए प्रधानपति ने लाइनमैन के घर में घुसकर गोली मार दी.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर.. Fatehpur Gram Pradhan shoot lineman News
Fatehpur News:इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी औऱ ऊपर से हो रही भयंकर बिजली की कटौती से लोगों का हाल बेहाल हो गया है.लोग कटौती से परेशान हो अपना गुस्सा बिजली विभाग के कर्मचारियों पर निकाल रहें हैं.लोगों के गुस्से का शिकार सबसे ज़्यादा लाइनमैन हो रहें हैं.

जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के चांदपुर ओढेरवा गाँव निवासी सूरज यादव कनपुरवा बिजली उपकेंद्र में बतौर संविदा लाइनमैन तैनात है, वह धाता फीडर का काम देखता है. बताया जा रहा है कि भदौहा गांव की लाइट एक दिन पहले खराब हो गई थी, जिसको सोमवार को लाइनमैन ने ठीक कर दिया था.लेकिन सोमवार शाम फ़िर वहीं से फॉल्ट हो गया. Fatehpur Gram Pradhan Shot Lineman News
लाइनमैन को गम्भीर हालत में आनन फानन में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. उधर गोली मारने की सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी थाने पहुँचें.जेई आदित्य त्रिपाठी भी मौके पर पहुँचें.लाइनमैन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रधानपति व उसके तीन साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.