Murder In Fatehpur:फतेहपुर में सिर कूचकर बुजुर्ग की हत्या घर से सामान भी ग़ायब

यूपी के फतेहपुर में शनिवार की देर रात बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.सिर कूचकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है.घर से चोरी भी हुई है.पड़ोस के भी दो घरों में चोरी हुई है.पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है.एसपी ने कहा है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. Fatehpur Murder News Crime News Fatehpur RadhaNagar Murder News
Fatehpur Crime News:फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है.घटना राधानगर क्षेत्र की है.जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह राधानगर मोहल्ले में रहने वाले बलबीर सिंह का शव बिस्तर में ही खून से लथपथ पड़ा हुआ परिजनों ने देखा.घर का सामान भी तितर बितर था.घर में चोरी भी हुई है. Murder In Fatehpur

घटनास्थल औऱ अब तक की पुलिस जाँच में यह आशंका जताई जा रही है कि बदमाश चोरी के इरादे से घर में घुसे थे.इसी दौरान आहट से बुजुर्ग की नींद खुल गई होगी औऱ उसने बदमाशों का विरोध किया होगा.जिसके चलते बदमाशों ने ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी. Fatehpur News
पुलिस अधीक्षक (IPS Rajesh Kumar Singh) ने कहा कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.घटना पुलिस के लिए काफ़ी चुनौतीपूर्ण है.पूरे मामले की गहनता से जाँच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.