
Fatehpur news:बैंगन तोड़ने के विवाद में चटके लाठी डंडे मुकदमा दर्ज
On
यूपी के फतेहपुर(fatehpur news)ज़िले में खेत से बैंगन तोड़ने में विवाद हो गया, एक पक्ष ने लाठी डंडों से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:बुधवार शाम गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेवरामऊ गाँव में खेत से बैंगन तोड़ने के चक्कर में विवाद हो गया।इस विवाद में दो सगे भाइयों को लाठी डंडों के प्रहार से बुरी तरह घायल हो गए हैं।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।fatehpur news

झगड़ा देखकर आस पास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ कर आए औऱ किसी तरह झगड़े को शांत कराया।लाठी डंडों के प्रहार से चोटिल हुए कल्लू ने अपने भाई के साथ गाजीपुर थाने पहुँचकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। fatehpur news
थाना अध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि दो पक्षों में लड़ाई झगड़ा हुआ है।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Tags:
Related Posts
Latest News
22 Nov 2025 09:03:23
22 नवंबर 2025 का दिन कई लोगों की जिंदगी में नए अवसर लाने वाला है. कुछ राशियों पर शनि मेहरबान...
