Fatehpur news:दबंगई से हो रहा ज़मीन पर कब्ज़ा डीएम से शिकायत
यूपी के फतेहपुर ज़िले में दबंगई के बल पर विवादित ज़मीन पर एक पक्ष द्वारा ज़बरन निर्माण कराया जा रहा है, बुधवार को दूसरे पक्ष ने इस मामले की शिकायत डीएम औऱ एसपी से की है.डीएम ने पूरे मामले की जांच करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आदेशित किया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

फतेहपुर:स्थानीय प्रशासन औऱ पुलिस की लापरवाही से ज़मीन से जुड़े विवादित मामलों में अक्सर बड़ी आपराधिक वारदातें घटित हों जातीं हैं बावजूद इसके ठोस कार्रवाई न होने के कारण ऐसे मामले हमेसा सामने आते रहतें हैं।ताज़ा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है जहाँ ज़मीन के एक हिस्से को लेकर दो पक्षों में विवाद है।मामला कोर्ट में विचाराधीन है औऱ मौक़े पर यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश कोर्ट द्वारा पूर्व में जारी किया जा चुका है।लेकिन दूसरा पक्ष दबंगई के बल पर ज़बरन निर्माण कार्य शुरु कराए हुए है।जिसके सम्बन्ध में बुधवार को पीड़ित पक्ष ने डीएम अपूर्वा दुबे औऱ एसपी सतपाल अंतिल को शिकायत पत्र सौंपा है। fatehpur news
डीएम को शिकायती पत्र देते हुए डॉ योजना मिश्रा पत्नी किशोर कुमार अवस्थी निवासी रेवाड़ी बुजुर्ग थाना कल्याणपुर ने बताया कि वह वर्तमान में लखनऊ में निवास करतीं हैं।रेवाड़ी में उनके मकान से लगी हुई सहन भूमि पर गाँव का ही रामराज पुत्र गिरधारी ज़बरन कब्ज़ा करके निर्माण करा रहा था जिसके विरुद्ध पीड़िता के ससुर हर्ष कुमार अवस्थी की तरफ़ से सिविल जज फतेहपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। ias apurva dubey
पीड़िता ने बताया कि न्यायालय द्वारा विपक्षी को नोटिस जारी करने का आदेश देते हुए मौक़े पर यथा स्थिति बनाए रखने के लिए सुनवाई हेतु तिथि तय कर दी है। fatehpur kalyanpur thana
इस सम्बंध में डीएम अपूर्वा दुबे ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।