Fatehpur News:फतेहपुर में गांजा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 23 May 2022 01:05 AM
- Updated 27 Oct 2023 06:12 AM
फतेहपुर में गांजा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया.हमलावर तस्कर को पुलिस हिरासत से छुड़ा ले गए.हमले में महिला कांस्टेबल सहित कुछ पुलिस कर्मियों को चोंटें आईं हैं.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Attack On Fatehpur Police
Fatehpur News:उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ज़िले में अपराधियों औऱ उनके संरक्षण दाताओं के हौसले बुलंद हैं.रविवार को एक गांजा तस्कर को उसके गाँव पकड़ने पहुँचीं पुलिस टीम पर हमला हो गया.हमलावर तस्कर को छुड़ा ले गए.पुलिस टीम पर हुए इस हमले में एक महिला कांस्टेबल सहित कुछ पुलिस कर्मियों को गम्भीर चोंटें आईं हैं.
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के मीरपुर गाँव में पुलिस को जरिए मुखबिर एक गांजा तस्कर की सूचना मिली थी. सूचना पर थाना थरियांव प्रभारी पुलिस बल के साथ तस्कर को पकड़ने के लिए पहुँचे थे. आरोपी गांजा तस्कर राजीव सिंह उर्फ़ मुन्ना को पुलिस ने रंगे हांथों गांजा बेचते हुए पकड़ लिया था. राजीव को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ला रही थी. तभी राजीव सिंह के घर की महिलाओं औऱ स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया.
जिसके चलते अफ़रा तफ़री मच गई.और राजीव उर्फ़ मुन्ना पुलिस को गिरफ्त से फरार हो गया. पुलिस टीम पर हुए इस हमले में एक महिला कांस्टेबल का सिर फट गया है. वहीं दो औऱ पुलिस वाले भी चोटिल हुए हैं.पुलिस टीम पर हमले की सूचना से आस पास के कई थानों का फोर्स मौक़े पर पहुँच गया.जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में हुई.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मीरपुर गांव में गांजा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है. स्थानीय थाने में दो मुकदमे पंजीकृत हुए हैं. दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Fatehpur News:फतेहपुर में दबंगो के कब्ज़े से 20 साल बाद प्रशासन ने खाली कराई 25 बीघे ज़मीन
ये भी पढ़ें- Urfi का गर्मी वाला हॉट लुक देखें Latest Photos